स्मार्टफोन में वेबसाइट्स पर आने वाले अनचाहे विज्ञापनों को ऐसे करें ब्लॉक
जब भी आप मन लगाकर अपने एंड्रायड स्मार्टफोन पर कोई आर्टिकल पढ़ते हैं या कुछ देखते हैं और अचानक से बीच में ऐड आते हैं तो ऐसे में आपके आर्टिकल पढ़ने का मजा किरकिरा हो जाता है। सोशल मीडिया वेबसाइट्स से लेकर शॉपिंग वेबसाइट्स तक सभी पर कई तरह के ऐड्स आते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में इंस्टॉल गेमिंग ऐप्स आदि में भी ऐड आती हैं। इसलिए हमने यहां इन्हें ब्लॉक करने का तरीका बताया है।
गूगल क्रॉम की सेटिंग में करें बदलाव
आप स्मार्टफोन में गूगल क्रॉम ब्राउजर पर कोई आर्किटल पढ़ते या वीडियो देखते समय बीच-बीच में आने वाले ऐड्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। अपने अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल क्रॉम पर जाकर सबसे ऊपर दी गईं तीन बिंदुओं पर टैप कर सेटिंग में जाएं। उसके बाद साइट सेटिंग पर टैप करें। अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स आ जाएंगे।
ऐड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें
अब उन सभी ऑप्शन्स में से ऐड्स के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद वेबसाइट्स पर आने वाले ऐड्स को रोकने के लिए दिए गए बटन पर टैप कर दें। अब वेबसाइट्स पर आने वाले अनचाहे ऐड्स पर रोक लग जाएगी।
ऐड्स को ब्लॉक करने वाली ऐप्स का करें इस्तेमाल
ऊपर बताए गए तरीके के अलावा आप अपने स्मार्टफोन में ऐड्स को ब्लॉक करने वाली ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स ब्राउजर का इस्तेमाल करने पर आने वाले ऐड्स के साथ-साथ गेमिंग ऐप्स आदि पर आने वाले ऐड्स को भी ब्लॉक करती हैं। इसके लिए आपको अपनी डिवाइस की सेटिंग में भी बदलाव करना होगा। आप AdBlock Plus, AdAway, Adblock Plus APK और AdGuard जैसी विभिन्न ऐप्स को इंस्टॉल कर ऐड्स से छुटकारा पा सकते हैं।
डिवाइस की सेटिंग में करें बदलाव
स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर सिक्योरिटी पर टैप करें। अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और अननोन सोर्स ऑप्शन पर जाकर चेकबॉक्स पर टैप करें। ऐसा करने के बाद एक पॉप-अप ओपन होकर आ जाएगा। उसमें ओके बटन पर टैप करें। अब ब्राउजर के जरिए Adblock Plus APK डाउनलोड करें। फिर फाइल्स में जाकर APK ऑप्शन पर टैप कर इंस्टॉल करें। फिर ओके पर टैप करें। अब ऐप्स पर आने वाले अनचाहे ऐड्स आपको नहीं देखने पड़ेंगे।