फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहद खास है आईफोन 11 प्रो का कैमरा, जानिये खासियत
क्या है खबर?
फोटोग्राफी के मामले में आईफोन हमेशा से बाकी स्मार्टफोन्स से आगे रहे हैं। ऐपल ने हाल ही में आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन नए आईफोन लॉन्च किए हैं।
इनमें प्रो मॉडल्स के कैमरा पहले से बेहतर है। इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
आईफोन में पहली बार ऐसा सेटअप मिला है और यह आपको फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देगा।
आइये, आईफोन 11 प्रो मॉडल कैमरा के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
खासियत
आईफोन 11 सीरीज के कैमरा सेटअप की खासियत
आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें तीन मेन सेंसर लगे हैं।
ये वाइड (f/1.8), टेलीफोटो (f/2.0) और अल्ट्रा-वाइड (f/2.4) हैं। वाइड और टेलीफोटो सेंसर में क्रमश: 26mm और 52mm के 6-ऐलीमेंट लेंसेस है।
इसके अलावा अल्ट्रावाइड 13mm फोकल लेंथ और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 5-ऐलीमेंट लेंस लगा हुआ है।
इस सेटअप की मदद से आप हर लोकेशन के हिसाब से परफेक्ट तस्वीरें ले सकते हैं।
कैमरा
शानदार लैंडस्कैप तस्वीरें
आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स में लगा अल्ट्रा-वाइड लेंस 120 डिग्री का शानदार फील्ड ऑफ व्यू देता है।
हालांकि, कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से यह फीचर मिलता है, लेकिन यह पहली बार है जब किसी आईफोन के कैमरा में यह लेंस दिया गया है।
ऐपल का कहना है कि यह लेंस मेन वाइड लेंस से चार गुना तक ज्यादा सीन कवर करेगा।
अगर आप लैंडस्कैप तस्वीरों के शौकीन हैं तो इस पर हाथ आजमाइए।
नाइट मोड
अंधेरे में फोटो लेने के लिए नाइट मोड
ऐपल ने आईफोन 11 सीरीज के कैमरा के नाइट मोड फीचर दिया है। यह फीचर कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से मौजूद है।
यह फीचर इंटेलीजेट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर कम रोशनी या अंधेरे में ली गई तस्वीर को ब्राइट कर देता है।
हालांकि, अभी यह देखना बाकी है कि आईफोन में यह फीचर कैसे काम करता है। उम्मीद की जा रही है कि गूगल पिक्सल 3 की तरह यह मल्टीपल एक्सपोजर से शॉट लेकर साफ तस्वीर पेश करेगा।
क्विकटेक
वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए क्विकटेक
वीडियो शूट करने के दौरान फोटो लेने के ऑप्शन के बाद ऐपल अब इसका उल्टा फीचर भी दे रहा है।
यानी अब यूजर्स फोटो लेते समय वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसके लिए कंपनी ने आईफोन 11 प्रो में क्विकटेक (QuickTake) फीचर दिया है।
इसमें यूजर्स को फोटो लेते समय GIF जैसे छोटे वीडियो या पूरे लंबे वीडियो शूट कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें फोटो लेते समय अपने कैमरे को वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए होल्ड रखना होगा।
स्लोफीज
सेल्फी अब होंगी और भी बेहतरीन
रियर कैमरा के साथ-साथ ऐपल ने नए आईफोन के फ्रंट कैमरा को भी अपग्रेड किया है।
इनमें अब 7MP सेंसर की जगह 12MP ट्रूडेप्थ कैमरा लगा है। इसमें वाइडर व्यू पेश करता है, जिसके मदद से आप लैंडस्कैप मोड में ज्यादा से ज्यादा लोगों को एक फ्रेम में ले सकते हैं।
फ्रंट कैमरा से यूजर्स 1080p वीडियो को 240fps से रिकॉर्ड कर सकते हैं। ऐपल ने इसे स्लोफीज नाम दिया है। यह बिल्कुल नया फीचर है।