स्मार्टफोन खरीदते समय इस फीचर की तरफ ध्यान नहीं देते भारतीय, सर्वे में हुआ खुलासा
पिछले कुछ सालों मे स्मार्टफोन मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ये कंपनियां एक से एक शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियों ने स्मार्टफोन्स में ज्यादा मेगापिक्सल लेंस वाले रियर कैमरा सेटअप देना शुरू किया था। हालांकि, भारत में इस फीचर से स्मार्टफोन की बिक्री पर बहुत ज्यादा असर पड़ता नहीं दिख रहा क्योंकि यहां लोग रियर कैमरा पर ध्यान नहीं देते हैं।
फ्रंट को रियर कैमरे से जरूरी मानते हैं लोग- सर्वे
साइबर मीडिया रिसर्च (CMR) के सर्वे में पता चला है कि स्मार्टफोन लेते समय ग्राहक सबसे पहले उसके कैमरा के बारे में पूछते हैं, लेकिन 30,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदने वाले 79 प्रतिशत लोग मानते हैं कि इमेज की क्वालिटी मेगापिक्सल (MP) पर निर्भर नहीं करती। वहीं 20,000-30,000 की कीमत के स्मार्टफोन खरीदने वाले 60 प्रतिशत लोग मानते हैं कि रियर कैमरा से ज्यादा जरूरी सेल्फी कैमरा है और वो उसी पर ध्यान देते हैं।
कैमरा सेटअप को लेकर ये सोचते हैं ग्राहक
सर्वे करने वाली कंपनी CMR के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा कि कंपनियां भले ही ज्यादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन बाजार में उतार रही है, लेकिन 30,000 से कम कीमत वाले फोन के ग्राहक कुछ और ही पसंद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि ग्राहक सोचते हैं कि इमेज की क्वालिटी मेगापिक्सल पर निर्भर नहीं करती है। उनके लिए सेल्फी परफेक्ट आनी चाहिए और उन्हें बस वही चाहिए।
खराब फ्रंट कैमरा असंतुष्ट करने वाला फीचर- सर्वे
भारत में बिकने वाले कुल स्मार्टफोन्स में 85 प्रतिशत 20,000-30,000 रुपये के सेगमेंट में होते हैं। यानी एक बड़ी आबादी के पास इसी कीमत के स्मार्टफोन्स हैं। सर्वे में भाग लेने वाले ग्राहकों से जब पूछा गया कि वो स्मार्टफोन की किस फीचर से संतुष्ट नहीं है तो तीन में से एक ग्राहक ने फ्रंट कैमरा की क्वालिटी का जिक्र किया। ग्राहकों का कहना है कि कंपनियों को ऐसी तकनीक पर काम करना चाहिए ताकि परफेक्ट सेल्फी ली जा सके।
इन छह शहरों के लोगों ने सर्वे में लिया भाग
इस सर्वे में देश के छह सबसे बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद के ग्राहकों से सवाल-जवाब किए गए। इसमें पता चला कि लोगों के लिए रियर कैमरा से ज्यादा जरूरी फ्रंट कैमरा है।