लैपटॉप को डेस्कटॉप के साथ कनेक्ट करने के लिए अपनाएं यह तरीका
क्या है खबर?
अगर आपके पास एक लैपटॉप और डेस्कटॉप है और आप उन्हें एक दूसरे से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आसानी से कर सकते हैं।
कई बार लैपटॉप से डेस्कटॉप में या डेस्कटॉप से लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप हार्ड डिस्क या पेन ड्राइव की मदद लेते हैं, लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है।
आप सीधा कंप्यूटर से लैपटॉप को कनेक्ट कर भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
ईथरनेट केबल
ईथरनेट केबल की लें मदद
लैपटॉप को डेस्कटॉप से कनेक्ट करने के लिए आप ईथरनेट केबल की मदद ले सकते हैं। यह तरीका बहुत ही आसान है।
ईथरनेट केबल के एक छोर को अपने डेस्कटॉप के कंट्रोल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के पीछे दिए गए स्क्वायर पोर्ट में लगाएं। फिर उसके दूसरे छोर को अपने लैपटॉप के साइड में दिए गए स्क्वायर पोर्ट में लगाएं।
इसके बाद डेस्कटॉप पर स्टार्ट बटन पर टैप कर सर्च बार में कंट्रोल पैनल लिख सर्च करें और उसे ओपन करें।
तरीका
नेटवर्क और इंटरनेट ऑप्शन पर टैप करें
अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन्स आ जाएंगे। कई सारे ऑप्शन्स में से आप नेटवर्क और इंटरनेट ऑप्शन पर टैप करें और उसे ओपन करें।
ऐसा करने के बाद फिर से आपके कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। उन में से नेटवर्क और शेयरिंग सेंटर के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करें।
इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने के बाद में आप वहां आ रहे इथरनेट के ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप्स
प्रोपर्टीज पर जाएं
इसके बाद आपको सामने डेस्कटॉप पर एक छोटा सा बॉक्स ओपन हो जाएगा। उसमें सबसे नीचे पहले नबंर पर दिए जा रहे प्रोपर्टीस के ऑप्शन पर टैप करें।
ऐसा करने के बाद आपको इंटरनेट प्रोटोकॉल वर्जन 4 ऑप्शन को सिलेक्ट करने के लिए उसके सामने बने आ रहे बॉक्स पर टिक करना है।
अब एक बार फिर नीचे दिए जा रहे प्रोपर्टीज के ऑप्शन पर टैप करें। फिर (इंटरनेट प्रोटोकॉल) IP एड्रेस को बदलने के ऑप्शन पर टैप करें।
IP एड्रेस
डालें ये IP एड्रेस
इसके बाद आप वहां दिए जा रहे तीन ऑप्शन्स में पहले में 192.168.1.1, दूसरे में 225.225.225.0 और तीसरे में 192.168.1.2 भर लें। अब नीचे दिए जा रहे ओके के बटन पर टैप करें।
अब आप जिस लैपटॉप को डेस्कटॉप में कनेक्ट करना चाहते हैं उसमें भी इसी प्रकार IP एड्रेस को बदल कर यही कर लें।
आपका डेस्कटॉप और लैपटॉप एक दूसरे से कनेक्ट हो गया है और आप आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।