टीवी पर विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी अव्वल, कांग्रेस टॉप 10 से बाहर
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टीवी पर विज्ञापन देने के मामले में सबको पछाड़ दिया है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी टीवी पर खूब प्रचार कर रही है। ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के आंकड़ों के अनुसार, 16 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में बीजेपी, नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो जैसी कंपनियों को पछाड़कर सबसे बड़ी विज्ञापनदाता पार्टी बनी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सभी चैनलों पर सबसे ज्यादा विज्ञापन दे रही है।
विज्ञापन देने के मामले में कांग्रेस टॉप 10 में भी शामिल नहीं
इससे पिछले हफ्ते बीजेपी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस की बात करें तो वह टॉप 10 में भी शामिल नहीं है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में इन दिनों विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। इनमें से छत्तीसगढ़ में मतदान हो चुका है, वहीं बाकी बचे चार राज्यों में आने वाले दिनों में मतदान होगा। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इन चुनावों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
नेटफ्लिक्स और ट्रिवागो को पछाड़ा
BARC की रिपोर्ट के अनुसार, 16 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में विज्ञापन देने के मामले में बीजेपी पहले, नेटफ्लिक्स दूसरे, ट्रिवागो तीसरे, संतूर सैंडल चौथे और डेटॉल लिक्विड साबुन पांचवे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस टॉप 10 से बाहर रही।
टॉप 10 विज्ञापनदाता
BARC की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा 22,099 इन्सर्शन (विज्ञापन टीवी पर कितनी बार दिखाया गया) के साथ पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर नेटफ्लिक्स 12,951 इन्सर्शन और ट्रिवागो 12,795 इन्सर्शन के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं संतूर साबुन 11,222 इन्सर्शन के साथ चौथे और डेटॉल 9,487 इन्सर्शन के साथ पांचवे नंबर पर है। इसके बाद वाइप (9,082), कोलगेट (8,938), डेटॉल साबुन (8,633), अमेजन प्राइम विडियो (8,031) और आयुर फेस क्रीम (7,962) का नंबर आता है।
बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार
मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजनैतिक विज्ञापन से जुड़े एक विशेषज्ञ ने बताया कि इन चुनावों को किंग-मेकर चुनाव के तौर पर देखा जा रहा है, इसलिए इन चुनावों में सबकी रूचि है। BARC इंडिया के सीईओ पार्थो दासगुप्ता ने बताया कि टीवी की पहुंच बहुत ज़्यादा है। इसलिए कंपनियां और राजनैतिक दल टीवी के माध्यम से लोगों तक पहुंचना चाहती हैं। बीजेपी के मीडिया सेल प्रभारी अनिल बलूनी ने इस संबंध में किए गए सवालों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
लोकसभा चुनाव में बढ़ेंगे विज्ञापन
डेन्टसु एजिस नेटवर्क (DAN) के साउथ एशिया के CEO और चेयरमैन आशीष भसीन ने कहा कि अभी चुनाव शुरू हुए हैं, विज्ञापनों में असली उछाल लोकसभा चुनाव के दौरान आएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दल चुनावों के दौरान कई मीडिया एजेंसियों के साथ काम करती हैं। आशीष ने बताया कि विधानसभा चुनावों में दिए जा रहे विज्ञापनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में किस कदर टीवी पर विज्ञापन देगी।