आईफोन 15 प्रो के केस की तस्वीर हुई लीक, मिल सकता है एक्शन बटन
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल आज (12 सितंबर) अपने वंडरलस्ट लॉन्च इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल होंगे। आधिकारिक लॉन्च से कुछ घंटे पहले आईफोन 15 प्रो के केस की तस्वीर ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसमें आईफोन म्यूट स्विच के जगह पर वॉल्यूम रॉकर के ऊपर एक तीसरा बटन दिखाया गया है, जो एक्शन बटन हो सकता है।
इन फंक्शन के साथ आ सकता है एक्शन बटन
रिपोर्ट के अनुसार, एक्शन बटन कई उपयोगी फंक्शन के साथ आयेगा, जिससे यूजर्स कैमरा, मैग्निफायर, ट्रांसलेटर, वॉयस शॉर्टकट और फ्लैशलाइट को चालू और बंद कर सकेंगे। आईफोन 15 प्रो मॉडल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स की तुलना में पतला होगा और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। बेहतर प्रदर्शन के लिए स्मार्टफोन A17 बायोनिक चिपसेट से लैस होगा, जिसे 6GB LPDDR5 रैम और 1TB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमत
टेक विश्लेषक टिम लॉन्ग के अनुसार, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत आईफोन 14 प्रो (1.20 लाख रुपये) की तुलना में 100 डॉलर (लगभग 8,000 रुपये) अधिक हो सकती है, वहीं आईफोन 14 प्रो मैक्स (1.27 लाख रुपये) की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 200 डॉलर (लगभग 16,000 रुपये) अधिक होगी। बता दें, आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में लंबे समय से चले आ रहे लाइटनिंग पोर्ट की जगह एक USB-C पोर्ट शामिल किया जाएगा।