लेनोवो गेमिंग स्मार्टफोन लीजन Y90 और लेनोवो टैबलेट लीजन Y700 हुए लॉन्च, जानें फीचर्स
लेनोवो ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन लेनोवो लीजन Y90 और गेमिंग टैबलेट लेनोवो लीजन Y700 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। लेनोवो ने पिछले हफ्ते गेमिंग स्मार्टफोन और टैबलेट के पूरे स्पेसिफिकेशंस को टीज किया था। लेनोवो लीजन Y90 गेमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर है, जबकि लेनोवो लीजन Y700 गेमिंग टैबलेट में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। लेनोवो लीजन Y90 और लेनोवो लीजन Y700 में VC कूलिंग सिस्टम मिलता है। आइए जानें इनके अन्य फीचर्स।
लेनोवो लीजन Y90 में है सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले
लेनोवो लीजन Y90 में 6.9-इंच का सैमसंग E4 (1080x2460 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1300nits की पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट और 388ppi पिक्सेल डेंसिटी है। लेनोवो के फोन का डाइमेंशन 177x78.4mm, मोटाई 10.14mm और वजन 252 ग्राम है। वहीं लेनोवो लीजन Y700 में 8.8-इंच का LCD (2560x1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 500nits पीक ब्राइटनेस, DC डिमिंग, HDR10 और डॉल्बी विजन सपोर्ट है। लीजन Y700 टैबलेट का डाइमेंशन 207.1x128.1mm, मोटाई 7.9mm और वजन 375 ग्राम है।
टैबलेट में है स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर
गेमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 3,520 वर्ग मिलीमीटर हीट डिसिपेशन एरिया के साथ VC कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। वहीं, टैबलेट में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर है, जिसमें 12GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। गेमिंग टैबलेट में 8,500 वर्ग मिलीमीटर हीट डिसिपेशन एरिया के साथ VC कूलिंग मिलती है।
फोन में है 64MP प्राइमरी कैमरा
स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 64MP का मुख्य सेंसर और एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, टैबलेट में 13MP का कैमरा सेंसर और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ v5.2, OTG और दो USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं, जबकि टैबलेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1 और 3.5mm ऑडियो जैक भी हैं।
लेनोवो लीजन Y90 में है 5,600mAh की बैटरी
लीजन Y90 स्मार्टफोन में 5,600mAh की डुअल-सेल बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, टैबलेट में इनबिल्ट 6,550mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। लेनोवो स्मार्टफोन को ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जबकि लेनोवो गेमिंग टैबलेट ब्लू और बेज कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। दोनों गेमिंग डिवाइसेस एंड्रॉयड-आधारित ZUI 13 पर काम करते हैं। लेनोवो टैबलेट में ड्यूल माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला जेबीएल स्पीकर सिस्टम है।
इतनी हैं गेमिग डिवाइसेस की कीमत
लीजन Y90 तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB+256GB, 16GB+256GB और 18GB+512GB में उपलब्ध है, जबकि लीजन Y700 दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB+128GB और 12GB+256GB में आता है। स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,800 रुपये), 16GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 51,400 रुपये) और 18GB+512GB की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,800 रुपये) है। वहीं, टैबलेट के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 26,300 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,900 रुपये) है।