ऐपल लॉन्च के दिन पहली बार बेचेगी मेड-इन-इंडिया आईफोन
क्या है खबर?
ऐपल आज (12 सितंबर, 2023) आईफोन 15 सीरीज को पेश करने को तैयार है। इसी के साथ यह पहली बार होगा कि लॉन्च के दिन लोग जो नया आईफोन मॉडल खरीदेंगे, वह भारत में बना हो सकता है।
इस मामले से परिचित लोगों ने कहा कि ऐपल ने भारत में निर्मित आईफोन 15 को वैश्विक बिक्री के पहले दिन भारत सहित कुछ अन्य देशों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ऐपल
लगभग 10 दिन बाद शुरू होती है नए प्रोडक्ट की बिक्री
इससे पहले तक ऐपल दुनियाभर के ग्राहकों को अधिकतर चीन निर्मित आईफोन बेचती थी। उम्मीद है कि आईफोन 15 पेश किए जाने के कुछ दिन हफ्ते में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
ऐपल के नए प्रोडक्ट्स की बिक्री आमतौर पर प्रोडक्ट पेश किए जाने के लगभग 10 दिन बाद शुरू होती है।
हालांकि, लोगों ने कहा कि लॉजिस्टिक दिक्कतों के कारण भारत निर्मित डिवाइस में थोड़ी देरी हो सकती है।
सप्लायर
फॉक्सकॉन बना रही है आईफोन 15
ऐपल ने पिछले महीने तमिलनाडु में अपने सप्लायर फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप के कारखाने में आईफोन 15 का उत्पादन शुरू किया था।
भारत में आईफोन के उत्पादन का ऐपल का यह कदम उसके भारतीय ऑपरेशन और चीन में उसके मुख्य मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बीच के अंतर को कम करने का एक और प्रयास था।
बता दें कि आईफोन 14 से पहले ऐपल अपने वैश्विक उत्पादन का बहुत थोड़ा हिस्सा ही भारत में असेंबल करती थी।
उत्पादन
टाटा भी शुरू करेगी आईफोन का निर्माण
बीते साल भारत और चीन में होने वाले आईफोन के उत्पादन का अंतर कम होकर केवल कुछ हफ्तों तक रह गया था।
ऐपल ने मार्च के अंत तक भारत में असेंबल किए जाने वाले आईफोन का अनुपात बढ़ाकर 7 प्रतिशत कर दिया।
ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अन्य ऐपल सप्लायर पेगाट्रॉन कॉर्प और विस्ट्रॉन कॉर्प फैक्ट्री का अधिग्रहण जल्द ही टाटा समूह द्वारा किया जा रहा है।इसके बाद टाटा आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी होगी।
उम्मीद
ऐपल को आईफोन 15 से है बिक्री बढ़ने की उम्मीद
माना जा रहा है कि आईफोन 15 बीते 3 वर्षों में आईफोन का सबसे बड़ा अपडेट होगा। इसमें कुछ फीचर्स पहली बार मिलने की उम्मीद है, जिनमें पेरिस्कोप टेलीफोटो जूम लेंस और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट प्रमुख हैं।
हालांकि, सैमसंग और गूगल के फोन में पेरिस्कोप कैमरा पहले से दिया जा रहा है।
ऐसे में लगातार 3 तिमाही से बिक्री में गिरावट का सामना कर रही ऐपल को आईफोन 15 सीरीज से बिक्री बढ़ने की बड़ी उम्मीद है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल की शुरुआत इसके को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने स्टीव वोजनिएक के साथ मिलकर 1976 में ऐपल कम्प्यूटर नाम से की थी।
आज की तारीख में टेक जगत की दिग्गज कंपनी ऐपल के सभी प्रोडक्ट अपनी कैटेगरी में बेहतर माने जाते हैं। यह कंपनी आईफोन से लेकर आईपैड, मैकबुक, एयरपॉड और स्मार्टवॉच तक बनाती है।
5 अक्टूबर 2011 को कैंसर के चलते स्टीव जॉब्स का निधन हो गया। स्टीव जॉब्स के बाद टिम कुक को ऐपल का CEO बनाया गया।