
लीक हुए वीवो X नोट स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस, जानें क्या है खासियत
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के नए स्मार्टफोन वीवो X नोट की लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हुए हैं।
यह स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2170A के साथ देखा गया है।
यह वही मॉडल नंबर है जिसे पहले वीवो NEX 5 के नाम से लॉन्च किया जाना था, लेकिन ऐसा लग रहा है कि वीवो अपने अगले फ्लैगशिप डिवाइस को अलग नाम से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट
वीवो X नोट मॉनीकर के साथ लॉन्च हो सकता है वीवो X नोट
टिप्सटर WHY LAB ने वीवो X नोट की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है, जो चीन में वीवो X नोट मॉनीकर के साथ डेब्यू कर सकता है।
इसके अलावा, टिपस्टर Bald is Panda ने वीवो X नोट के स्पेसिफिकेशंस को वीबो (Weibo) के माध्यम से साझा किया है।
कई टिप्सटर्स द्वारा वीवो X नोट के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक किए गए हैं।
स्मार्टफोन के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर, AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ आने की उम्मीद है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में होगा सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले
वीवो X नोट स्मार्टफोन में पंच-होल कटआउट डिजाइन, मुड़े हुए किनारे के साथ 7-इंच का सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और QHD+ रेजॉल्यूशन दिया गया है।
वीवो X नोट का डाइमेंशन 168x76mm, मोटाई 9.2mm और वजन 221 ग्राम होगा।
फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एड्रेनो GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलेगा।
वीवो X नोट में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगी, हालांकि लीक्स में इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कैमरा
फोन में मिलेगा 50MP का प्राइमरी सेंसर
वीवो X नोट में पीछे की तरफ चार सेंसर्स का कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP सैमसंग S5KGN1 प्राइमरी सेंसर, 48MP का सोनी IMX598 कैमरा, 12MP सोनी IMX663 सेंसर और 5x जूम वाला 8MP OV08A10 स्नैपर है।
हालांकि पंच-होल सेल्फी कैमरा सेंसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि वीवो X नोट में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।
जानकारी
जल्द लॉन्च हो सकता है वीवो X नोट
वीवो X नोट को अब तक कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं, जिसका मतलब है कि स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। उम्मीद है कि हैंडसेट मार्च की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।