वैश्विक बाजार में लॉन्च हुआ पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
चीनी स्मार्टफोन निर्माता पोको ने अपने नए स्मार्टफोन पोको X4 प्रो 5G को लॉन्च कर दिया है।
इस स्मार्टफोन को सोमवार (28 फरवरी) को MWC 2022 शो में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया।
पोको X4 प्रो 5G में तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप, 5,000mAh की बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
पोको X4 प्रो 5G पोको का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में है HD+ AMOLED डिस्प्ले
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1200nits ब्राइटनेस, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट है।
पोको X4 प्रो 5G को तीन कलर ऑप्शंस- लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और नए पोको येलो कलर में उपलब्ध कराया गया है।
कंपनी के अनुसार, पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन पोको X सीरीज का सबसे पतला स्मार्टफोन है, जिसकी मोटाई 8.12mm और वजन 205 ग्राम है।
प्रोसेसर
पोको X4 प्रो 5G में मिलता है स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर
पोको X4 प्रो स्मार्टफोन में 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।
कंपनी ने बताया कि इस स्मार्टफोन में 11GB तक डायनामिक रैम एक्सपेंशन की सुविधा भी है।
स्मार्टफोन के इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
पोको X4 प्रो 5G में कनेक्टिविटी के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC और IR ब्लास्टर शामिल हैं।
कैमरा
फोन में है 108MP का प्राइमरी कैमरा
पोको X4 प्रो 5G में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप से दिया गया है, जिसमें f/1.9 अपर्चर लेंस के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2MP मैक्रो कैमरा मिलता है।
सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन पोको X4 प्रो 5G में सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन एंड्रायड 11 आधारित MIUI 13 पर काम करता है।
बैटरी
फोन में है 5,000mAh की बैटरी
पोको X4 प्रो 5G फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB+128GB और 8GB+256GB में मिलता है।
X4 प्रो 5G फोन के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 299 (लगभग 25,300 रुपये) और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 29,500 रुपये) रखी गई है।
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन 2 मार्च से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।