आईफोन 16 प्रो में मिल सकता है 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, जानिए संभावित फीचर्स
ऐपल ने इसी महीने अपने आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 15 प्रो के लॉन्च के तुरंत बाद से ही अगले साल लॉन्च होने वाले आईफोन 16 प्रो के स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारियां लीक होने लगी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
आईफोन 16 प्रो के संभावित फीचर्स
आईफोन 16 प्रो में आईफोन 15 प्रो की तुलना में डिस्प्ले के अतिरिक्त कई अन्य बेहतरीन फीचर्स भी मिल सकते हैं। टेक विश्लेषक जेफ पु के अनुसार, आईफोन 16 प्रो में 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए यह ऐपल के A18 प्रो चिपसेट से लैस होगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर्स हाई-स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
आईफोन 15 प्रो के फीचर्स
आईफोन 15 प्रो में 2,556×1,179 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऐपल के 6 कोर A17 प्रो चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके रियर कैमरा सेटअप में 48MP का मुख्य, 12MP का अल्ट्रा-वाइड और 12MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 12MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।