कोरोना वायरस के दौर में आपके लिए मददगार साबित होंगे ये हेल्थ गैजेट्स और ऐप
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के इस दौर में हर किसी के लिए खुद की सेहत का ख्याल रखना पहले से ज्यादा जरूरी हो गया है और इसमें कई हेल्थ गैजेट्स और ऐप आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं।
ये आपको फिट रखने के साथ-साथ किसी भी तरह के संक्रमण की आशंका को कम करने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।
आइए कुछ बेहतरीन हेल्थ गैजेट्स और ऐप्स के बारे में जानें।
गैजेट-1
स्मार्ट हेलमेट
स्मार्ट हेलमेट नाम का ये गैजेट सार्वजनिक जगहों पर कोरोना वायरस संक्रमितों को डिटेक्ट करने में मददगार साबित होता है।
हाल ही में दुबई पुलिस ने इस हेलमेट का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है क्योंकि यह ज्यादा तापमान वाले लोगों को डिटेक्ट कर लेता है।
बता दें कि ज्यादा तापमान कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में से एक है। अमेरिका में भी कुछ जगहों पर ऐसी ही तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है।
गैजेट-2
इम्यूटच
इम्यूटच एक तरह का रिस्ट बैंड गैजेट है जो वाइब्रेशन मोड में अपना कार्य करता है।
इस गैजेट के निर्माता जस्टिन का कहना है कि इम्यूटच बार-बार चेहरा छूने की आदत को कम कर सकता है जिस वजह से संक्रमण की आशंका काफी कम हो सकती है।
इसलिए जैसे ही कोई व्यक्ति यह बैंड पहनकर अपने मुंह के पास हाथ ले जाएगा तो इसके सेंसर एक्टिव होकर वाइब्रेट करने लगेंगे और वह चेहरा छूने से पहले सतर्क हो जाएगा।
गैजेट-3
ऐपल वियरेबल
यह बात तो आप जानते ही होंगे कि कोरोना के मुख्य लक्षणों में सांस संबंधी समस्या भी शामिल है इसलिए इसकी जांच समय-समय पर आपके लिए महत्वपूर्ण है।
इसमें यह गैजेट आपकी काफी मदद कर सकता है क्योंकि यह सांस और दिल की धड़कन को ट्रैक करता है। इस वजह से आपको कोरोना वायरस से बचे रहने में काफी मदद मिल सकती है।
इस गैजेट को डिजाइन करने का मकसद सेहतमंद जिंदगी के लिए प्रेरित करना है।
ऐप
हेडस्पेस
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से अधिकतर लोग मानसिक समस्याओं से ग्रसित होते जा रहे हैं।
ऐसे में हेडस्पेस ऐप का इस्तेमाल लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि यह मानसिक सेहत पर सकारात्मक प्रभाव डालने में मदद करेगी। वैसे भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इच्छाशक्ति अहम है।
इस वजह से इस ऐप को कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।