Page Loader
जूम अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

जूम अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं यह आसान तरीका

May 24, 2020
03:58 pm

क्या है खबर?

लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम तेजी से लोकप्रिय हुई है। लोग घर बैठे-बैठे ऑफिस के काम निपटाने के लिए जूम का ही सहारा ले रहे हैं। इसी बीच ऐसी खबरें भी आती रही कि इस ऐप का इस्तेमाल सुरक्षित नहीं हैं। केंद्र सरकार ने भी नोटिफिकेशन जारी कर जूम के आधिकारिक इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इन सबको देखते हुए अगर आप अपना जूम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो हम उसका तरीका बता रहे हैं।

जूम

सुप्रीम कोर्ट में ऐप को बैन करने के लेकर याचिका

जूम का अकाउंट डिलीट करने का तरीका जानने से पहले यह जानना भी जरूरी है कि सुप्रीम कोर्ट में इस ऐप को बैन करने की मांग को लेकर याचिका दायर हुई थी। इसमें कहा गया है कि ऐप 'एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड' नहीं है और न ही सुरक्षित नेटवर्क पर चलती है। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। बता दें, जूम लंबे समय से सुरक्षा खामियों को लेकर विवादों में रही है।

जानकारी

जूम ने दी यह प्रतिक्रिया

वहीं जूम के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी सुरक्षा और निजता जैसे मामलों को गंभीरता से लेती है। सुरक्षा संबंधी खामियों को दूर करने के लिए कंपनी ने 1 अप्रैल से 90 दिनों की योजना बनाई थी, जिसमें अब तक काफी तरक्की हुई है।

तरीका

बेहद आसान है जूम का अकाउंट डिलीट करना

अब वापस जूम का अकाउंट डिलीट करने के तरीके पर आते हैं। इन सब सुरक्षा खामियों के कारण अगर आप जूम का अकाउंट परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है। आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आप आसानी से जूम का अकाउंट परमानेंट डिलीट कर पाएंगे। कई बार सिर्फ अकाउंट डिलीट करना ही काफी नहीं होता। ऐसा करने के बाद अपने डिवाइस को ऐप को अनइंस्टॉल भी कर दें।

जूम

अकाउंट डिलीट करने के लिए अपनाएं यह तरीका

अगर आप डेस्कटॉप पर जूम इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको जूम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर अकाउंट मैनेजमेंट में जाएं और अकाउंट प्रोफाइल पर क्लिक करें। अब आपको टर्मिनेट माय अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद कंफर्मेशन के लिए पूछा जाएगा। जैसे ही आप यस पर क्लिक करेंगे आपका जूम अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा। इसके बाद अपने फोन से भी ऐप इंस्टॉल कर दें।

जानकारी

फोन से अनइंस्टॉल करें जूम ऐप

वहीं अगर आपके स्मार्टफोन या आईफोन में जूम ऐप इंस्टॉल है तो यहां से लॉगआउट कर ऐप को अनइंस्टॉल कर दें। इससे आपका अकाउंट जूम से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप

जूम का विकल्प क्या है?

अब जब आपने जूम से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है तो जाहिर है आपको ऑफिस के काम के लिए दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप की जरूरत होगी। ऐसी स्थिति में आप गूगल मीट या माइक्रोसॉफ्ट टीम जैसी सर्विस का सहारा ले सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट टीम के सब्सक्रिप्शन में ऑफिस 365 भी शामिल है। वहीं गूगट मीट का इस्तेमाल पूरी तरह फ्री है और एक साथ 100 लोग इसके जरिये वर्चुअल मीटिंग कर सकते हैं।