Page Loader
सरकार ने विंडोज यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, फौरन डिवाइस अपडेट करने को कहा
CERT-In ने सभी विंडोज यूजर्स के लिए एडवाइजरी शेयर की है।

सरकार ने विंडोज यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी, फौरन डिवाइस अपडेट करने को कहा

Aug 27, 2022
01:15 pm

क्या है खबर?

अगर आप विंडोज लैपटॉप या PC इस्तेमाल करते हैं तो भारत सरकार की ओर से हाई-सीविएरिटी वाली सुरक्षा खामी से जुड़ी चेतावनी दी गई है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने सभी विंडोज यूजर्स के लिए एडवाइजरी शेयर की है। इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना तकनीकी मंत्रालय (Meity) के अंतर्गत काम करने वाली एजेंसी ने कहा है कि विंडोज में मौजूद सुरक्षा खामी के चलते यूजर्स को फौरन उनके डिवाइस लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने चाहिए।

चेतावनी

हाई-लेवल की सुरक्षा खामी से जुड़ी चेतावनी

CERT-In के एक्सपर्ट्स की मानें तो मौजूदा स्थिति हाई-लेवल की सुरक्षा इमरजेंसीज से जुड़ी है, जो लंबे वक्त पहले सामने आई थी। इस खामी के चलते हैकर्स को ना सिर्फ कंप्यूटर का ऐक्सेस मिल सकता है, बल्कि मौजूदा सुरक्षा स्तरों को उनकी घुसपैठ का पता भी नहीं चलता। सामने आया है कि विंडोज डिफेंडर के क्रेडेंशियल गार्ड कंपोनेंट में एक बग मौजूद था, जिसके साथ लोकली ऑथेंटिकेटेड अटैकर को टारगेटेड सिस्टम का ऐक्सेस आसानी से मिल सकता था।

बग

जीरो-डे वल्नरेबिलिटी कैटेगरी से जुड़ा था बग

अपने आप ट्रिगर होने वाला बग जीरो-डे वल्नरेबिलिटी से जुड़ा बताया जा रहा है, यानी कि इसका पता केवल इस्तेमाल के दौरान लग सकता है। यह पहचान छुपाते हुए ऑथराइज्ड यूजर की तरह सिस्टम में सेंध लगा सकता है, जिससे इसे पूरे डोमेन का ऐक्सेस मिल जाता है। कंपनियों और बड़े संगठनों के लिए यह बात इसलिए खतरनाक है क्योंकि डोमेन्स की मदद से पूरे सिस्टम से जुड़ी सभी मशीनों को नियंत्रित किया जाता है।

खामी

पिछले साल सामने आई थी यह सुरक्षा खामी

दुनिया के कई हिस्सों से जुड़े सुरक्षा रिसर्चर्स के एनालिसिस से सामने आया कि इस खामी का पता साल 2021 में ही चला था। सभी यूजर्स ने अपने सिस्टम अपडेट नहीं किए, जिस वजह से यह अब भी सक्रिय है। आंकड़ों की मानें तो ग्लोबली 1.5 अरब से ज्यादा ऐक्टिव विंडोज यूजर्स हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो हाल ही में सामने आई खामी के साथ 43 अलग-अलग माइक्रोसॉफ्ट वर्जन्स प्रभावित हो सकते हैं।

लिस्ट

ये माइक्रोसॉफ्ट विंडोज वर्जन हुए प्रभावित

एडवाइजरी के मुताबिक, खामी से प्रभावित वर्जन्स में विंडोज 11 फॉर ARM64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 11 फॉर x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 1607 फॉर x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 1607 फॉर 32-bit सिस्टम्स, विंडोज 10 फॉर x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 फॉर 32-bit सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H2 फॉर x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H2 फॉर ARM64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H2 फॉर 32-bit सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 20H2 फॉर ARM64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 20H2 फॉर 32-bit सिस्टम्स शामिल हैं।

लिस्ट

ये विंडोज वर्जन भी हुए हैं प्रभावित

विंडोज 10 वर्जन 20H2 x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H1 32-bit सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H1 ARM64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 21H1 x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 1809 ARM64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 1809 x64-बेस्ड सिस्टम्स, विंडोज 10 वर्जन 1809 32-bit सिस्टम्स, विंडोज सर्वर 2022 (सर्वर कोर इंस्टॉलेशन), विंडोज सर्वर 2022, विंडोज सर्वर 2019 (सर्वर कोर इंस्टॉलेशन), विंडोज सर्वर 2019, विंडोज सर्वर 2016 (सर्वर कोर इंस्टॉलेशन), विंडोज सर्वर 2016 और विंडोज सर्वर वर्जन 20H2 (सर्वर कोर इंस्टॉलेशन) भी प्रभावित हैं।

सलाह

माइक्रोसॉफ्ट डिफेंडर से जुड़ा पैच इंस्टॉल करने की सलाह

सरकारी एजेंसी ने अपनी एडवाइजरी में यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी बुलेटिन में बताया गया सही पैच, विंडोज डिफेंडर के लिए इंस्टॉल करने की सलाह दी है। लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को सेटिंग्स टैब में जाकर चेक सिस्टम्स अपडेट्स पर टैप करना होगा। अगर आपने ऑटो-अपडेट का विकल्प इनेबल किया है, तो सिस्टम अपने आप लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन इंस्टॉल कर लेगा। अपडेट के बाद आप पहले की तरह सिस्टम का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से विंडोज का अगला बड़ा वर्जन विंडोज 12 साल 2024 में रिलीज हो सकता है। सामने आया है कि इस नए शेड्यूल को अपनाने के लिए कंपनी अब साल 2023 में 'सन वैली 3' कोडनेम वाला विंडोज 11 वर्जन नहीं लेकर आएगी।