Page Loader
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को अपडेट, ऐक्टिविटी फीड नोटिफिकेशंस पर मिलेगा बेहतर कंट्रोल
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को नया अपडेट मिलने वाला है।

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स को अपडेट, ऐक्टिविटी फीड नोटिफिकेशंस पर मिलेगा बेहतर कंट्रोल

Nov 16, 2021
03:35 pm

क्या है खबर?

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए नया अपडेट रोलआउट कर रही है, जो नोटिफिकेशंस पर बेहतर कंट्रोल्स लेकर आया है। कंपनी ने बताया है कि नए फीचर्स के साथ यूजर्स को ऐक्टिविटी फीड नोटिफिकेशंस से जुड़े बदलाव करना का विकल्प दिया जाएगा। इस तरह दिनभर यूजर्स को अनचाहे नोटिफिकेशंस का सामना नहीं करना होगा और वे गैर-जरूरी नोटिफिकेशंस को हाइड कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि यह टीम्स फीचर कैसे काम करेगा।

बदलाव

कंपनी ने वेबसाइट पर किया पोस्ट

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वेबसाइट पर हाल ही में एक पोस्ट किया है और अपडेट की जानकारी दी है। कंपनी ने लिखा, "यूजर्स उनकी ऐक्टिविटी फीड में दिखने वाले नोटिफिकेशन के टाइप में बदलाव कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए फीड आइटम पर राइट क्लिक करना होगा और यूजर्स को सभी रिऐक्शंस ऑन या ऑफ करने का विकल्प दिखाया जाएगा।" यूजर्स चुन सकेंगे कि वे किन ऐप्स के नोटिफिकेशंस देखना चाहते हैं।

सुधार

परेशान नहीं करेंगे ढेरों नोटिफिकेशंस

नया फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के डेस्कटॉप और वेब वर्जन में शामिल किया गया है। रिमोट वर्क करने वाले यूजर्स को रोजाना सबसे ज्यादा परेशान करने वाले ढेरों फालतू नोटिफिकेशंस से इस अपडेट के बाद बदलाव हो जाएगा। कई यूजर्स को ऑफिस आवर्स के बाद भी लगातार नोटिफिकेशंस मिलते रहते थे और वे काम का दबाव महसूस करते थे। टीम्स के साथ थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशंस फीचर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस तरह के नोटिफिकेशंस और भी ज्यादा परेशान करते हैं।

इंतजार

अगले महीने मिल सकता है अपडेट

पोस्ट से संकेत मिले हैं कि नए फीचर से जुड़ा अपडेट यूजर्स के लिए अगले महीने रोलआउट किया जा सकता है। इस फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट का फोकस सिर्फ एक फीचर तक सीमित नहीं है और पिछली रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि टीम्स यूजर्स को मीटिंग के दौरान सभी नोटिफिकेशंस ऑफ करने का विकल्प भी मिल सकता है। यूजर्स केवल वही नोटिफिकेशंस देख पाएंगे, जो उनके लिए जरूरी और महत्वपूर्ण हैं।

सुरक्षा

टीम यूजर्स को मिलने लगा सेफ्टी लिंक्स फीचर

बीते दिनों माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में 'सेफ्टी लिंक्स' फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को को मालिशियस लिंक्स से सुरक्षा मिलेगी। फिशिंग अटैक्स करने वाले टीम्स यूजर्स को फेक लिंक्स भेजकर उनके यूजरनेम और पासवर्ड्स की चोरी कर सकते हैं और ऐसी फेक वेबसाइट्स के लिंक्स ईमेल और दूसरी मेसेजिंग सर्विसेज पर फॉरवर्ड किए जाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स में फिशिंग प्रोटेक्शन इस फीचर के साथ इंटीग्रेट किया है और लिंक स्कैन किए जाते हैं।

सुधार

कमजोर इंटरनेट कनेक्शन पर भी कर सकेंगे मीटिंग्स

माइक्रोसॉफ्ट टीम्स में ने इसके अलावा नई पोस्ट में एक लो बैंडविद मोड भी लिस्ट किया है। इसकी मदद से कमजोर इंटरनेट कनेक्शन पर भी यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान डाटा कैप करने का विकल्प मिलेगा और बेहतर क्वॉलिटी दी जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव कर सकते हैं। यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स डेस्कटॉप क्लाइंट की मार्च रिलीज में भी लिस्ट किया गया है।