Page Loader
पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वालों को 50 प्रतिशत की छूट दे रही माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 पर खास डिस्काउंट मिल रहा है।

पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वालों को 50 प्रतिशत की छूट दे रही माइक्रोसॉफ्ट

Dec 07, 2021
08:42 pm

क्या है खबर?

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से 50 प्रतिशत का डिस्काउंट उन यूजर्स को दिया जा रहा है, जो इसके ऑफिस सॉफ्टवेयर के पाइरेटेड वर्जन्स इस्तेमाल करते हैं। ऐसे यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्रिप्शन लेने पर बड़ी छूट दी जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सॉफ्टवेयर का नॉन-जेन्यूइन वर्जन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को यह प्रमोशनल ऑफर दिखना शुरू हो गया है। सॉफ्टवेयर कंपनी चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स जेन्यूइन ऑफिस सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करें।

रिपोर्ट

दिखाया जा रहा है प्रमोशनल ऑफर

ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक, G-हैक्स ने सबसे पहले इस डिस्काउंट की जानकारी दी और बताया कि पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वालों को ऑफर दिया जा रहा है। प्रमोशनल ऑफर में लिखा है, "50 प्रतिशत तक की छूट पाएं। लिमिटेड टाइम के लिए, आप जेन्यूइन माइक्रोसॉफ्ट 365 सब्सक्रिप्शन पर 50 प्रतिशत की बचत कर सकते हैं।" यूजर्स इसपर क्लिक करते हैं तो उन्हें माइक्रोसॉफ्ट 365 लैंडिंग पेज पर दिखाया जाता है।

फायदा

पेमेंट पेज पर मिलेगा 50 प्रतिशत डिस्काउंट

जेन्यूइन सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए अगले पेज पर जाते ही यूजर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट कूपन अप्लाई करने का विकल्प मिलता है। चेकआउट के वक्त यह कूपन अप्लाई कर पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वाले माइक्रोसॉफ्ट 365 फैमिली सब्सक्रिप्शन के एनुअल और पर्सनल सब्सक्रिप्शन के पहले साल में डिस्काउंट ले सकते हैं। फैमिली सब्सक्रिप्शन के लिए हर साल 99.99 डॉलर की रकम चुकानी होती है और यह 6TB क्लाउड स्टोरेज के साथ छह यूजर्स के लिए सपोर्ट ऑफर करता है।

खतरा

पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना खतरनाक

पाइरेटेड सॉफ्टवेयर्स दरअसल ओरिजनल या जेन्यूइन सॉफ्टवेयर का मॉडीफाइड वर्जन होते हैं, जिससे उनके लिए पेमेंट नहीं करना पड़ता। हालांकि, इन सॉफ्टवेयर्स को थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से डाउनलोड करना पड़ता है, जो इन्हें खतरनाक बना देते हैं। इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से सिस्टम को नुकसान पहुंचाया जा सकता है और हैकिंग की जा सकती है। मालिशियस कोड्स को भी इस तरह के सॉफ्टवेयर्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

सुधार

पाइरेसी कम करने की कोशिश

माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश पाइरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कम करने की है। नए ऑफर के साथ कंपनी माइक्रोसॉफ्ट 365 के ऐक्टिव सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ा सकती है। बेशक सभी पाइरेटेड सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जेन्यूइन ऑफिस के लिए भुगतान ना करें लेकिन कुछ यूजर्स कम कीमत पर स्विच जरूर करना चाहेंगे। माइक्रोसॉफ्ट की देखा-देखी दूसरी कंपनियां भी ऐसा कर सकती हैं और जेन्यूइन सॉफ्टवेयर पर डिस्काउंट दे सकती हैं।

न्यूजबाइट्स प्लस

क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा भी देती है माइक्रोसॉफ्ट

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 के अलावा विंडोज 365 क्लाउड सर्विस भी ऑफर करती है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 एक क्लाउड आधारित सेवा है, जिसके साथ यूजर्स को भारी-भरकम कंप्यूटर की क्षमता सामान्य डिवाइसेज पर दी जाती है। इसमें रैम से लेकर स्टोरेज तक सभी वर्चुअल और क्लाउड पर होते हैं, जिससे आईपैड जैसे साधारण डिवाइस में फुल-फ्लेज्ड विंडोज एक्सपीरियंस यूजर्स को मिल जाता है। इसके लिए अलग-अलग कीमत वाले प्लान्स यूजर्स को मिलते हैं।