पिक्सल स्टैंड वायरलेस चार्जर तैयार कर रही है गूगल, इस साल हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल हार्डवेयर के मामले में ज्यादा इनोवेशंस नहीं करती लेकिन 2021 में पिक्सल 6 सीरीज कुछ सरप्राइज लेकर आ सकती है।
अब तक सामने आए लीक्स इशारा कर रहे हैं कि पिक्सल 6 सीरीज अब तक लॉन्च हुए गूगल डिवाइसेज से बिल्कुल अलग होगी।
पिक्सल 6 डिवाइस के साथ कंपनी सेकेंड जेनरेशन पिक्सल स्टैंड वायरलेस चार्जर भी ला सकती है, जिसमें कूलिंग फैन सिस्टम भी लगा होगा।
स्टैंड
पहले भी चार्जिंग स्टैंड ला चुका है गूगल
साल 2018 में भी गूगल 10W वायरलेस चार्जिंग ऑफर करने वाला पिक्सल स्टैंड लेकर आई थी।
लॉन्च के समय यह स्टैंड पिक्सल 3 और पिक्सल 3 XL के लिए लाया गया था और Qi चार्जिंग ऑफर करता था।
इसके अलावा पिक्सल स्टैंड डिवाइस को बेहतर देखने के लिए बेहतर स्टैंड की तरह भी काम करता है।
स्टैंड पर रखा डिवाइस गूगल फोटोज के साथ डिजिटल फ्रेम या फिर स्मार्ट डिस्प्ले की तरह भी काम कर सकता है।
अपग्रेड
पिक्सल स्टैंड में किए गए कई सुधार
गूगल ने 2018 में लॉन्च के बाद से पिक्सल स्टैंड से जुड़े नए फीचर्स रोलआउट किए हैं।
उदाहरण के लिए सनराइज अलार्म फीचर सुबह उठाने के लिए डिवाइस के डिस्प्ले की ब्राइटनेस का इस्तेमाल भी करता है।
इसके अलावा पिक्सल स्टैंड को एंड्रॉयड 11 के 'डिवाइस कंट्रोल' मेन्यू में शामिल किया गया है, जिससे इसे स्मार्ट होम डिवाइसेज की तरह मैनेज किया जा सकता है।
नए हार्डवेयर को बेहतर फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।
रिपोर्ट
एंड्रॉयड 12 कोड से मिली जानकारी
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप रिसर्चर ने एंड्रॉयड 12 बीटा 2 के कोड की मदद से पता लगाया कि गूगल एक नए वायरलेस चार्जर पर काम कर रही है।
यह जानकारी ऐसे वक्त में सामने आई है, जब अगले कुछ महीनों में कंपनी अपनी पिक्सल 6 सीरीज लाने की तैयारी में है।
इसका मतलब है कि पिक्सल स्टैंड के सक्सेसर को गूगल अगले फ्लैगशिप पिक्सल डिवाइस के साथ ला सकती है।
हार्डवेयर
चार्जर में मिलेगा कूलिंग फैन
रिपोर्ट की मानें तो गूगल के नए पिक्सल स्टैंड में कंपनी कूलिंग फैन्स दे सकती है।
इन फैन्स का इस्तेमाल चार्जिंग के दौरान फोन और चार्जर दोनों को कूल रखने के लिए किया जाएगा।
फैन्स को इस बात का संकेत भी माना जा रहा है कि कंपनी का नया वायरलेस चार्जर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा।
इससे पहले वनप्लस के 50W वार्प चार्जर और सैमसंग के 10W तक क्षमता वाले वायरलेस चार्जर में भी कूलिंग फैन देखने को मिल चुके हैं।
प्रोफाइल्स
चुन पाएंगे स्टैंड का चार्जिंग प्रोफाइल
लीक्स में सामने आए कोड से पता चला है कि पिक्सल स्टैंड में मिलने वाले फैन्स के लिए यूजर्स 'प्रोफाइल्स' चुन सकेंगे।
यानी कि यूजर्स तय कर पाएंगे कि कितने फैन्स चार्जिंग के दौरान चलने चाहिए और उनकी स्पीड क्या होगी।
यूजर्स अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से फैन्स को स्लो, फास्ट या फिर बंद भी कर पाएंगे।
गूगल असिस्टेंट की मदद से वॉइस कमांड्स देकर भी ये सेटिंग्स बदली जा सकेंगी।