Page Loader
मई में बंद हो रही है गूगल वाई-फाई ऐप, अब गूगल होम में मिलेंगे फीचर्स

मई में बंद हो रही है गूगल वाई-फाई ऐप, अब गूगल होम में मिलेंगे फीचर्स

Apr 05, 2021
06:35 pm

क्या है खबर?

गूगल फंक्शन कंट्रोल का विकल्प अपने स्मार्ट राउटर्स से हटाने वाली है और गूगल वाई-फाई ऐप को जल्द बंद करने वाली है। दरअसल, सर्च इंजन कंपनी ये कंट्रोल ऑप्शंस आने वाले वक्त में अपनी गूगल होम ऐप में शामिल करेगी। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि गूगल वाई-फाई ऐप को मई में बंद कर दिया जाएगा और इसमें मिलने वाले फीचर्स यूजर्स को गूगल होम ऐप में दिए जाएंगे। कंपनी पहले भी कई सेवाओं का इंटीग्रेशन कर चुकी है।

रिपोर्ट

25 मई से काम नहीं करेगी गूगल वाई-फाई ऐप

गूगल वाई-फाई ऐप में मिलने वाले फंक्शन के साथ गूगल वाई-फाई और ऑनहब राउटर्स को इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ऐप यूजर्स को वाई-फाई कंपोनेंट्स की कई सेटिंग्स में बदलाव करने का विकल्प देती है, जिनमें इन्हें ऑन/ऑफ करना, इंटरनेट स्पीड चेक करना या वाई-फाई पासवर्ड देखना शामिल है। The Verge की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप 25 मई से काम करना बंद कर देगी और डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं होगी।

बदलाव

स्मार्ट राउटर यूजर्स पर पड़ेगा असर

गूगल वाई-फाई ऐप के बंद होने का असर गूगल वाई-फाई और ऑनहब यूजर्स पर पड़ेगा और वे मई महीने के बाद ऐप की मदद से सेटिंग्स नहीं बदल पाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन यूजर्स के डिवाइस में ऐप पहले से मौजूद है, 25 मई के बाद उसमें केवल नेटवर्क स्टेटस देखा जा सकेगा। गूगल अपनी गूगल वाई-फाई ऐप को इस दिन के बाद गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से भी हटा देगी।

होम

गूगल होम ऐप को मिलेगा पूरा कंट्रोल

गूगल वाई-फाई ऐप में मिलने वाला पूरा कंट्रोल अब यूजर्स को गूगल होम ऐप में दिया जाएगा। ब्लॉग में गूगल ने बताया है कि होम ऐप में ये ऐक्शंस कैसे काम कर सकते हैं। माइग्रेशन के बाद गूगल होम ऐप की मदद से यूजर्स गूगल वाई-फाई नेटवर्क भी मैनेज कर पाएंगे। यूजर्स मौजूदा गूगल वाई-फाई नेटवर्क में नेस्ट वाई-फाई पॉइंट ऐड कर पाएंगे। हालांकि, गूगल होम पर अकाउंट स्विच करने पर सभी वाई-फाई मैनेजर्स दोबारा ऐड करने होंगे।

फंक्शंस

अब गूगल होम ऐप में मिलेंगे ये फीचर्स

यूजर्स को गूगल होम ऐप में मिलने वाले बेसिक फंक्शंस की बात करें तो इनमें वाई-फाई डिवाइसेज को रीनेम करने, किसी वाई-फाई डिवाइस का रूम चेंज करने और नया वाई-फाई डिवाइस सेटअप करने जैसे काम शामिल हैं। इसके अलावा गूगल होम ऐप की मदद से यूजर्स वाई-फाई मैनेजर्स चेंज कर सकेंगे या ऐड कर सकेंगे। नए अपडेट के बाद गूगल असिस्टेंट की मदद से गूगल वाई-फाई सेटिंग्स वॉइस कमांड्स देकर बदली जा सकेंगी।