गूगल सर्च की मदद से डॉक्टर खोजना अब होगा आसान, ले सकेंगे अपॉइंटमेंट्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से सेहत का ध्यान रखना और वक्त पर डॉक्टर तक पहुंचना आसान हो जाएगा। गूगल ने CVS में मिनिटक्लीनिक के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद यूजर्स ना सिर्फ किसी डॉक्टर के बारे में सर्च कर पाएंगे, बल्कि उसके साथ अपॉइंटमेंट भी शेड्यूल कर सकेंगे। नया फीचर अगले कुछ सप्ताह में रोलआउट किया जाएगा और शुरुआत में केवल अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है।
सर्च रिजल्ट्स में दिखेगा 'बुक' बटन
नए अपॉइंटमेंट फीचर के साथ यूजर्स को किसी डॉक्टर या हेल्थकेयर प्रोवाइडर के ऑफिस की अगली मौजूद अपॉइंटमेंट डेट दिखाई जाएगी। इसके बाद यूजर्स को सामने दिख रहे 'बुक' बटन पर टैप करना होगा और अपॉइंटमेंट बुक करने से जुड़ी थर्ड-पार्टी साइट स्क्रीन पर दिखने लगेगी। नया फीचर अभी केवल अमेरिका में दिया जा रहा है और बाद में सभी यूजर्स के लिए बाकी मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी ने ब्लॉग में दी जानकारी
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए बदलाव की जानकारी दी और कहा है कि कंपनी नए पार्टनर्स से जुड़ रही है। कंपनी ने लिखा, "हम नए फीचर को अर्ली स्टेज में रोलआउट कर रहे हैं, हम जिन पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, उनमें CVS का मिनटक्लीनिक और दूसरे सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स शामिल हैं। हमें उम्मीद है कि हम यह फीचर और फंक्शनैलिटी जल्द हम पार्टनर्स के नेटवर्क के साथ सभी यूजर्स तक पहुंचा सकेंगे।"
भारत में स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स लाई यूट्यूब
गूगल ने घोषणा की है कि भारत में यूजर्स के लिए यूट्यूब पर भी हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं। यूट्यूब ऐप में यूजर्स को अब स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी देने वाले पैनल्स दिखाए जाएंगे। नए फीचर के साथ यूजर्स को सही सोर्सेज से स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जानकारी मिलेगी। हेल्थ कंटेंट शेल्व्स में वे वीडियोज हाइलाइट किए जाएंगे, जो स्वास्थ्य से जुड़े उन मुद्दों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में यूजर्स सर्च कर रहे हैं।
गूगल एंड्रॉयड ऐप में मिला नया फीचर
सर्च इंजन कंपनी की ओर से गूगल एंड्रॉयड ऐप में नया फीचर रोलआउट किया जा रहा है। नए फीचर की मदद से यूजर्स पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री आसानी से डिलीट कर सकेंगे। इस फीचर की जानकारी सबसे पहले पूर्व XDA डिवेलपर्स के एडिटर-इन-चीफ मिशाल रहमान की ओर से दी गई। गूगल ने नए फीचर को 'क्विक डिलीट' नाम दिया है, जो विकल्प गूगल ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा।
लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा
गूगल की ओर से दिए गए नए फीचर के साथ स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सर्च हिस्ट्री डिलीट करना आसान हो जाएगा। पहले ऐसा करने के लिए यूजर्स को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जबकि अब आसानी से पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री हटाई जा सकेगी। इस तरह अगर यूजर्स किसी कीवर्ड या प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे थे और नहीं चाहते कि गूगल उन्हें कीवर्ड से जुड़े पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाए तो हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल का ओरिजनल नाम बैकरब (Backrub) बताया जाता है, जिसे बाद में बदल दिया गया। गूगल दरअसल अंग्रेजी के शब्द Googel की गलत स्पेलिंग है, जो एक से लेकर 100 जीरो तक लिखा जाने वाला एक मैकेनिकल टर्म है।