जीमेल आइकन्स का डिजाइन बदला, वेबसाइट को मिला एंड्रॉयड ऐप जैसा लुक
गूगल की ईमेल सेवा जीमेल की वेबसाइट में कई बदलाव किए गए हैं और इसमें दिखने वाले आइकन्स अब पहले से अलग नजर आ रहे हैं। कंपनी ने वेबसाइट पर दिखने वाले आइकन्स को एंड्रॉयड ऐप में दिए गए आइकन्स जैसा डिजाइन दिया है, जिससे सभी प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को एक जैसा अनुभव मिले। एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्च इंजन कंपनी की ओर से जीमेल में किया गया बदलाव अभी सिर्फ कुछ यूजर्स को दिख रहा है।
यहां आइकन्स में किया गया बदलाव
रिपोर्ट के मुताबिक, जीमेल की वेबसाइट पर लॉग-इन करने के बाद केवल साइडबार फोल्डर नेविगेशन और ईमेल्स के ऊपर दिखने वाले ऐक्शंस के आइकन्स में बदलाव किया गया है। पहले ये आइकन्स ग्रे कलर के हुआ करते थे लेकिन अब जीमेल एंड्रॉयड ऐप में मिलने वाले आइकन्स की तरह इनका डार्क आउटलाइन्ड वर्जन वेबसाइट पर दिख रहा है। इसके अलावा लेआउट, डिजाइन और फीचर्स के काम करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सभी डिवाइसेज पर एक सा इंटरफेस
रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने ये बदलाव सिर्फ जीमेल के डेस्कटॉप वर्जन में ही नहीं, बल्कि अपनी दूसरी सर्विसेज में भी किया है। गूगल चाहती है कि यूजर्स को सभी डिवाइसेज पर उसकी सेवाओं का एक जैसा इंटरफेस नजर आए और इसके लिए डिजाइन एलिमेंट्स में बदलाव कर रही है। माना जा रहा है कि यह बदलाव लिमिटेड टेस्ट का हिस्सा हो सकता है और बाद में इसे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
बदलेगा गूगल सर्च का डिजाइन
सिर्फ अपने प्रोडक्ट्स में ही नहीं बल्कि गूगल सर्च में भी सर्च इंजन कंपनी डिजाइन से जुड़े बदलाव करने वाली है। बीते दिनों एक ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने बताया कि सर्च रिजल्ट्स पेज का डिजाइन ऐसा कर दिया जाएगा, जिससे यूजर्स का सारा ध्यान सर्च रिजल्ट्स पर जाए और डिजाइन एलिमेंट्स इसमें मदद कर सकें। कंपनी ने यूजर्स को दिखाए जाने वाले फॉन्ट्स में भी बदलाव किया है और बोल्ड टेक्स्ट इस्तेमाल करने वाली है।
IO डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में मिलेंगे अपडेट्स
गूगल 2021 की पहली तिमाही में होने वाली अपनी IO डिवेलपर कॉन्फ्रेंस एंड्रॉयड 12 का डिवेलपर प्रिव्यू रिलीज कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की नई सेवाएं भी स्ट्रीमलाइन्ड और गूगल के थीम कलर वाले आइकन्स के साथ आएंगी। कंपनी ने गूगल लेंस के आइकन में भी बीते दिनों बदलाव किया है और नया आइकन कैमरा लेंस के बजाय DSLR कैमरा जैसा दिखता है। इसे गूगल ऐप में सर्च बार के अंदर शामिल किया गया है।