भारत में लॉन्च हुआ आईटल विजन 3 स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईटल ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आईटल विजन 3 लॉन्च कर दिया है। 8,000 रुपये की रेंज और बेहतर फीचर्स के मामले में यह स्मार्टफोन खास हो सकता है। आईटल विजन 3 में 5,000mAh AI बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 18w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। आइए जानते हैं कि इस स्मार्टफोन में और क्या-क्या फीचर्स हैं।
स्मार्टफोन में है 6.6 इंच की HD+IPS डिस्प्ले
आईटल विजन 3 स्मार्टफोन में 6.6 इंच की HD+IPS डिस्प्ले मिलती है, जो वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है, इसमें 1.6GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा है। आईटल का लेटेस्ट स्मार्टफोन 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। यह फोन तीन कलर विकल्प- डीप ओशिअन ब्लैक, जूअल ब्लू और मल्टी कलर ग्रीन में आता है।
फोन में है 8 मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप
ऑप्टिक्स की बात करें तो इस फोन में 8 मेगापिक्सल AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कई तरह के फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं जिनमें AI ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनो मोड, लो-लाइट मोड और HDR मोड शामिल हैं। इनके साथ स्मार्ट रिकग्निशन और ऑटोमेटिक कैमरा एडजस्टमेंट के फीचर्स भी मिलते हैं। फोन हाई डिटेल्स के साथ शार्प इमेज कैप्चर कर सकता है। फ्रंट साइड में फोन के अंदर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
आईटेल कंपनी ने इस फोन को खास स्कीम के साथ लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स को खरीद से 100 दिन तक के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। वहीं फोन के साथ फ्री ब्लूटूथ हेडसेट एक लिमिटेड पीरियड तक मिलेगा।
जानें आईटल विजन 3 की कीमत
भारत में आईटल विजन 3 की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन खासतौर पर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स में भी उपलब्ध होंगे। इस फोन को लेकर ट्रांसियन इंडिया के CEO अरिजीत तालपात्रा ने एक बयान में कहा, "जनता के लिए एक ब्रांड होने के नाते, हम 'सेगमेंट फर्स्ट डिवाइसेज' लाने का प्रयास करते हैं।"