सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहे हैं ये फीचर्स, जानें क्यों हैं खास
गूगल ने अपने एंड्रॉयड OS में हाल ही में इमोजी किचन और ऑटो-नैरेटेड ऑडियोबुक्स जैसे फीचर्स दिए थे। अब कंपनी ने छह और फीचर्स अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किए हैं, जो जल्द सभी यूजर्स को मिलेंगे। गूगल मैप्स में डार्क मोड से लेकर नए पासवर्ड चेकअप टूल और शेड्यूल मेसेज तक नए फीचर्स अलग-अलग सेवाओं से जुड़े हैं। आइए जानते हैं कि नए एंड्रॉयड फीचर्स कौन से हैं और कैसे काम करेंगे।
पासवर्ड चेकअप टूल
गूगल यूजर्स को इस टूल के साथ चेतावनी देगा कि उनका पासवर्ड कमजोर है या फिर पहले कभी लीक हो चुका है। डेस्कटॉप यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा यह फीचर अब एंड्रॉयड में भी शामिल किया गया है। अगर यूजर्स ऑटोफिल सेवा को इनेबल करने के लिए पासवर्ड्स स्मार्टफोन में सेव करते हैं तो टूल पासवर्ड कमजोर होने की जानकारी देगा। इसके बाद यूजर्स कमजोर पासवर्ड्स आसानी से बदल पाएंगे।
मेसेज शेड्यूलिंग
गूगल मेसेजेस ऐप्लिकेशन पर यूजर्स को टेक्स्ट मेसेज शेड्यूल करने का विकल्प दिया गया है। यह फीचर सितंबर, 2020 में दिखा था और अब इसे सभी के लिए रोलआउट किया गया है। यूजर्स ऐप ओपेन करने के बाद आसानी से मेसेज टाइप और शेड्यूल कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें सेंड बटन पर लॉन्ग टैप करना होगा और शेड्यूल का विकल्प दिख जाएगा। यहां कुछ सजेशंस दिखेंगे और यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से डेट और टाइम भी तय कर पाएंगे।
गूगल मैप्स डार्क मोड
लगभग सभी गूगल फैमिली ऐप्स के बाद अब गूगल मैप्स में भी डार्क मोड शामिल किया गया है। सितंबर, 2020 से चल रही टेस्टिंग के बाद आखिरकार इसे मैप्स ऐप का हिस्सा बनाया गया है। डार्क मोड इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को गूगल मैप्स ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी और इसके बाद सेटिंग्स के थीम सेक्शन में जाना होगा। यहां 'ऑलवेज इन डार्क थीम' विकल्प चुनकर इसे इनेबल किया जा सकता है।
हैंड्स-फ्री गूगल असिस्टेंट कमांड्स
कंपनी के वॉइस असिस्टेंट से जुड़ा यह फीचर नया नहीं है क्योंकि यूजर्स पहले ही अपने डिवाइस को वॉइस कमांड्स दे सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने अब कमांड्स की लिस्ट पहले से बढ़ाई है, जिससे इन्हें इस्तेमाल करना आसान हो जाए। यूजर्स अब बिना फोन अनलॉक किए बोलकर अलार्म सेट करने, म्यूजिक प्ले करने, टेक्स्ट मेसेज भेजने और कॉल करने जैसे काम कर सकेंगे। लॉक स्क्रीन पर बेसिक इन्फो कार्ड्स का नया सेट भी इसमें शामिल किया गया है।
टॉकबैक अपडेट
जो यूजर्स कम देख पाते हैं, गूगल की टॉकबैक सेवा उनके लिए स्क्रीन पढ़ने का काम करती है। इसमें बेहतर जेस्चर्स, यूनीफाइड मेन्यू, नया रीडिंग कंट्रोल मेन्यू अपडेट के साथ शामिल किया गया है। गूगल का कहना है कि अब इजी-टू-लर्न मल्टी-फिंगर जेस्चर्स शामिल किए गए हैं। वहीं, 3-फिंगर स्वाइप के साथ नए रीडिंग कंट्रोल्स भी टॉकबैक में जुड़े हैं। टॉकबैक ब्रेल कीबोर्ड में दो नई भाषाओं का सपोर्ट और नए वॉइस कमांड्स शामिल किए गए हैं।
एंड्रॉयड ऑटो कस्टमाइजेशंस
एंड्रॉयड ऑटो सर्विस को मिले नए अपडेट के बाद यूजर्स कस्टम वॉलपेपर्स लगा पाएंगे और वॉइस-ऐक्टिवेटेड गेम्स अपनी कार में खेल सकेंगे। कंपनी होम स्क्रीन शॉर्टकट्स देने पर भी काम कर रही है, जिनके साथ कॉन्टैक्ट्स आसानी से ऐक्सेस किए जा सकें। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट की मदद से तापमान में बदलाव करने या मौसम चेक करने जैसे काम आसान हो जाएंगे। इस अपडेट के साथ बड़ी स्क्रीन वाली कारों के लिए स्प्लिट-स्क्रीन व्यू फीचर भी शामिल किया गया है।