अमेजन पर बिक्री के उपलब्ध हुए सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 को खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में इसकी पहली सेल आज यानी 29 जनवरी को शुरू हो गई है। इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स S21, S21 प्लस और S21 अल्ट्रा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अमेजन के अलावा इन्हें सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी खरीदा जा सकता है। खरदीने से पहले इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में मिलने वाले फीचर्स जान लें।
कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं स्मार्टफोन्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स कई कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। गैलेक्सी S21 और S21 प्लस तीन और S21 अल्ट्रा दो कलर में अमेजन पर बिक्री के लिए मौजूद हैं। इन तीनों में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि गैलेक्सी S21 में 1440X3200 पिक्स्ल वाली 6.2 इंच की, S21 प्लस में 6.7 इंच की और अल्ट्रा में 6.8 इंच की qHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
कैसा है कैमरा सेटअप?
कैमरा सेटअप की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S21 और S21 प्लस में 12MP का प्राइमरी सेंसर, 64MP का टेलीफोटो सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इनमें 10MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं, इस सीरीज के तीसरे स्मार्टफोन अल्ट्रा में 108MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, 10MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ 10MP का एक अन्य सेंसर दिया है। साथ ही S21 अल्ट्रा में 40MP का सिंगल फ्रंट कैमरा लगा है।
दमदार प्रोसेसर से लैस हैं तीनों स्मार्टफोन्स
सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही S21 में फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,000mAh की बैटरी, S21 प्लस में 4,800mAh की बैटरी और S21 अल्ट्रा में 5,000mAh की लिथियम आयन बैटरी लगी है। S21 और S21 प्लस में 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) के साथ-साथ 128GB और 256GB का स्टोरेज है। वहीं, S21 अल्ट्रा में 12GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए दिए गए कई ऑप्शन्स
सैमसंग के गैलेक्सी S21 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास सेंसर और गायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 802.11 लगा हुआ है। इसके अलावा सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स में USB चार्जिंग, 4G/3G/2G सपोर्ट, 3.5mm का ऑडियो जैक के साथ-साथ A-GPS, ग्लोनास दिया गया है।
क्या है कीमत?
इस सीरीज की कीमत की बात करें तो S21 अमेजन पर 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसका दूसरा स्मार्टफोन S21 प्लस 85,599 रुपये की शुरुआती कीमत में मौजूद है। इसके साथ ही अल्ट्रा 1,05,999 रुपये में मिल रहा है। बता दें कि अभी अमेजन से इन्हें खरीदने पर एक्सचेंज ऑफर के साथ-साथ नो कॉस्ट मासिक किस्त (EMI) का लाभ भी उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी ये स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं।