
इसी साल रिलीज होगी सुपरहिट सीरीज 'मनी हाइस्ट 5', नेटफ्लिक्स ने किया ऐलान
क्या है खबर?
कोरोना काल में थियेटर बंद होने के चलते सिनेमाप्रेमियों का सहारा बने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
नेटफ्लिक्स ने 2021 में अपनी सुपरहिट क्राइम सीरीज 'मनी हाइस्ट' की वापसी पर अपनी मुहर लगा दी है और इसी के साथ दूसरे शो और फिल्मों की घोषणा भी की है।
लोकप्रिय हॉरर फिक्शन टेलीविजन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' भी इसी साल नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
2021 के सेकेंड हाफ में आने वाली हैं ये सीरीज और फिल्में
नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'मनी हाइस्ट' का पांचवां और आखिरी सीजन इस साल के दूसरे हाफ में आएगा।
'द विचर सीजन 2', 'यू सीजन 3', 'सेक्स एजुकेशन सीजन 3', 'लॉस्ट इन स्पेस सीजन 3', 'कोबरा काई सीजन 4' जैसी सीरीज भी 2021 के सेकेंड हाफ में रिलीज होंगी।
इसके अलावा 'रेड नोटिस' और 'एस्केप फ्रॉम स्पाइडरहेड जैसी फीचर फिल्मों का भी 2021 में जून से सितंबर के बीच रिलीज होना तय है।
बयान
क्या बोले नेटफ्लिक्स के CEO?
नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सरानडोस ने कहा, "हमारे जो शो इस साल की शुरुआत में आने वाले थे, वो तय समय पर दर्शकों के बीच नहीं आ पाए। कोरोना के कारण रिलीज आगे बढ़ाने पड़ी।"
उन्होंने कहा, "अगर सब योजना के मुताबिक होता तो अप्रैल से मई के बीच कई शो रिलीज हो चुके होते, लेकिन महामारी ने सारा प्लान चौपट कर दिया। हम साल के दूसरे चरण में दर्शकों के बीच अपनी धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।"
बेसब्री
'मनी हाइस्ट' के पांचवें भाग को लेकर बेसब्र हैं दर्शक
'मनी हाइस्ट' के पांचवें सीजन का इंतजार दुनियाभर के दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसके चार सीजन बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं।
सीरीज के पहले सीजन में प्लान की प्रक्रिया को दिखाया गया है। इसके चौथे भाग की कहानी थोड़ी सी अधूरी नजर आई थी। ऐसे में दर्शक लगातार इसके पांचवें भाग की मांग कर रहे थे।
'मनी हाइस्ट' में रोमांच इस कदर डाला गया है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं।
कहानी
कुछ ऐसी है 'मनी हाइस्ट' की कहानी
इस स्पैनिश क्राइम सीरीज में दुनिया की सबसे बडी डकैती की जाती है। यह एक मास्टरमाइंड प्रोफेसर की कहानी है, जो अपने शातिर दिमाग से रॉयल मिंट ऑफ स्पेन (बैंक ऑफ स्पेन) को लूटने की योजना को अंजाम देता है।
इसमें एक मास्टर प्लान के साथ क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग डकैती का प्लान करते हैं। प्रोफेसर अलग-अलग चोरी के बैकग्राउंड के लोगों की एक टीम बनाता है, छह महीने इन्हें ट्रेनिंग देता है और फिर डकैती की जाती है।
धमाल
'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन भी धमाका करने को तैयार
नेटफ्लिक्स अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का चौथा सीजन भी लेकर आ रहा है। यह इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकता है।
निर्माताओं ने पिछले साल फरवरी में इसका टीजर रिलीज किया था। तभी से दर्शक इसकी रिलीज की राह देख रहे थे।
साइंस फिक्शन सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' की कहानी 1983 में सेट है। सीरीज के पिछले तीनों सीजन हिट हुए थे। इसका पहला सीजन 2016 में आया था।