इस साल पहला फोल्डेबल पिक्सल फोन लॉन्च कर सकती है गूगल
क्या है खबर?
गूगल पिक्सल डिवाइस स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस और बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस देने के लिए पसंद किए जाते हैं, हालांकि कंपनी हार्डवेयर के साथ प्रयोग करने से बचती है।
पिछले साल अफवाहों में सामने आया है कि गूगल भी जल्द फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली कंपनियों में शामिल हो सकती है।
अब संकेत मिले हैं कि गूगल पिक्सल सीरीज का फोल्डेबल मॉडल जल्द मार्केट में देखने को मिल सकता है।
गूगल ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
लीक्स
गूगल को फोल्डेबल डिस्प्ले भेजेगी सैमसंग
नई जानकारी गूगल को फोल्डेबल डिस्प्ले की सप्लाई से जुड़ी है और बताया गया है कि गूगल को फोल्डेबल डिस्प्ले सैमसंग की ओर से भेजे जाएंगे।
साउथ कोरियन कंपनी दुनियाभर में फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल है।
कोरियन पब्लिकेशन The Elec के मुताबिक, सैमसंग गूगल को फोल्ड होने वाली OLED स्क्रीन्स भेज सकती है।
शाओमी और ओप्पो के फोल्डेबल फोन्स में भी सैमसंग का फोल्डेबल डिस्प्ले इस्तेमाल हो सकता है।
फोल्डेबल
ऐसा होगा फोल्डेबल पिक्सल फोन
रिपोर्ट में बताया गया है कि फोल्डेबल पिक्सल फोन में सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 की तरह 7.6 इंच का मुड़ने वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
फिलहाल साफ नहीं है कि डिवाइस को फोल्ड करने के लिए गूगल किस तरह का सिस्टम या मैकेनिज्म इस्तेमाल करेगी।
अफवाहों की मानें तो यह फोन किताब की तरह बीच से अंदर की ओर फोल्ड होगा।
वहीं, ओप्पो 7.7 इंच के क्लैमशेल और शाओमी 8.03 इंच के वर्टिकल फोल्ड वाले डिवाइस ला सकते हैं।
लॉन्च
कब लॉन्च होगा पहला फोल्डेबल पिक्सल फोन?
फोल्डेबल गूगल पिक्सल फोन में जो सैमसंग OLED डिस्प्ले मिलने की बात सामने आई है, उसे इसे साल लॉन्च किया जाएगा।
इस हिसाब से साल के आखिर तक पहला फोल्डेबल पिक्सल डिवाइस लॉन्च हो सकता है।
सर्च इंजन कंपनी का 'मेड बाय गूगल' इवेंट भी साल की आखिरी तिमाही में होगा, जिसमें नेक्स्ट जेनरेशन पिक्सल 5a या फिर पिक्सल 6 सीरीज लॉन्च की जाएगी।
हालांकि, पहला फोल्डेबल फोन लाने से पहले गूगल टेस्टिंग में पूरा वक्त लेना चाहेगी।
कीमत
मौजूदा पिक्सल डिवाइसेज से ज्यादा होगी कीमत
लीक्स में फोल्डेबल पिक्सल फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं लेकिन कहा गया है कि इसका कोडनेम 'पासपोर्ट' हो सकता है।
गूगल अपने डिवाइसेज में मिड-रेंज स्पेसिफिकेशंस देती रही है, ऐसे में संभव है कि फोल्डेबल पिक्सल फोन को भी मिड-रेंज फीचर्स के साथ उतारा जाए।
फोल्डेबल टेक्नोलॉजी के चलते फिर भी इसकी कीमत मौजूदा पिक्सल फोन्स से ज्यादा हो सकती है।
मार्केट में मौजूद सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन की कीमत करीब एक लाख रुपये के आसपास है।
आईफोन
ऐपल भी मुड़ने वाले आईफोन पर कर रही काम
कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल भी मुड़ने वाले आईफोन पर काम कर रही है।
पहले फोल्डेबल आईफोन के लिए ऐपल क्लैमशेल और वर्टिकल दोनों तरह के डिजाइन्स पर काम कर रही है, लेकिन केवल एक वर्जन ही मार्केट में उतारा जाएगा।
खास बात यह है कि फोल्डेबल आईफोन को ऐपल पेंसिल का सपोर्ट मिल सकता है।
लीक्स में कहा गया है कि इस साल सैमसंग का गैलेक्सी Z फोल्ड 3 भी S-पेन सपोर्ट के साथ आ सकता है।