Page Loader
गोडैडी के सिस्टम से साइबर अपराधियों ने सोर्स कोड के कुछ हिस्सों को चुराया
हैकर्स का लक्ष्य गोडैडी होस्टिंग से जुड़ी वेबसाइटों और सर्वरों का डाटा चोरी करना था

गोडैडी के सिस्टम से साइबर अपराधियों ने सोर्स कोड के कुछ हिस्सों को चुराया

Feb 20, 2023
03:13 pm

क्या है खबर?

वेब होस्टिंग प्लेटफॉर्म गोडैडी के सिस्टम को साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बना लिया है। गोडैडी ने खुलासा किया कि साइबर अपराधियों ने उसके नेटवर्क पर मालवेयर इंस्टॉल कर उसके सोर्स कोड के कुछ हिस्सों को चुराया है। कंपनी इस मामले की जांच करने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों के अलावा दुनियाभर में कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम कर रही है। हैकर्स का लक्ष्य गोडैडी होस्टिंग से जुड़ी वेबसाइटों और सर्वर का डाटा चोरी करना था।

घुसपैठ

घुसपैठ के बारे में 2022 में पता चला

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) फाइलिंग में गोडैडी ने खुलासा किया कि मालवेयर अटैक करने वाले हैकर्स वही समूह हैं, जिन्होंने मार्च, 2020 में कंपनी के नेटवर्क में घुसपैठ की थी। कंपनी को दिसंबर, 2022 में घुसपैठ के बारे में तब पता चला था, जब गोडैडी को वेबसाइटों की समस्या के बारे में कुछ ग्राहकों से शिकायतें मिलना शुरू हुईं। उस समय गोडैडी ने चेतावनी दी थी कि इससे यूजर्स फिशिंग हमलों का शिकार बन सकते हैं।