गूगल स्मार्टवॉच के लिए लाई जीमेल ऐप, ऐसे करती है काम
क्या है खबर?
गूगल अपने वियर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के लिए जीमेल ऐप जारी कर रही है। इससे स्मार्टवॉच पर भी अब जीमेल को इस्तेमाल किया जा सकेगा।
वियरOS के लिए जीमेल ऐप की पहली बार घोषणा मई में आयोजित गूगल I/O में की गई थी।
बताया गया था कि इसमें कई जीमेल अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे।
अब वियरOS के लिए जीमेल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
मेल
पूरा ईमेल खोल सकेंगे यूजर्स
वियरOS के लिए आने वाली जीमेल ऐप से यूजर्स कलाई में बंधी वॉच से भी मेल चेक कर सकेंगे।
इस ऐप के जरिए यूजर्स स्मार्टवॉच में ही पूरा मेल खोल सकते हैं और सभी ईमेल को स्क्रॉल कर सकते हैं।
यह ऐप यूजर्स को मैनुअल तरीके से इनबॉक्स को रीफ्रेश करने की भी सुविधा देती है। दरअसल, जीमेल ऐप वर्तमान में सिर्फ वही ईमेल दिखाती है, जो हाल ही में आए हैं।
ईमेल
नहीं दिखेंगी मेल में अटैच तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स
स्मार्टवॉच के लिए आने वाली जीमेल ऐप तस्वीरों और डॉक्यूमेंट्स जैसे अटैचमेंट्स को छोड़कर पूरा ईमेल दिखाती है।
गूगल ने वियरOS पर आधारित स्मार्टवॉच के लिए जीमेल ऐप तो जारी कर दिया, लेकिन ऐपल वॉच यूजर्स के लिए अभी तक जीमेल ऐप उपलब्ध नहीं है।
वियरOS के लिए जीमेल ऐप का लॉन्च पिक्सल वॉच 2 को पेश किए जाने के साथ हुआ है।
4 अक्टूबर को कंपनी ने पिक्सल वॉच 2 और पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन पेश किया।
वॉच
स्मार्टवॉच में ऐसे डाउनलोड करें जीमेल ऐप
स्मार्टवॉच में जीमेल ऐप डाउनलोड करने के लिए पहले यह सुनिश्चित करें कि वॉच वियरOS 4 या फिर इससे आगे के वर्जन पर चल रही हो।
इसके बाद स्मार्टवॉच में गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें।
अब प्ले स्टोर खुलने पर सबसे ऊपर सर्च बटन पर टैप करें और जीमेल टाइप करें।
सर्च रिजल्ट में जीमेल विकल्प पर टैप करें और इसे इंस्टाल करें। इंस्टाल होने के बाद ऐप स्मार्टवॉच से जुड़े गूगल अकाउंट से ऑटोमैटिक तरीके से कॉन्फिगर हो जाएगी।
प्लस
इससे पहले लॉन्च हुआ था व्हाट्सऐप
इससे पहले व्हाट्सऐप ने वियरOS के लिए व्हाट्सऐप लॉन्च किया था। व्हाट्सऐप की मूल कंपनी मेटा ने वियरOS के लिए स्टैंड अलोन व्हाट्सऐप लॉन्च किया था।
मतलब कि एक बार कनेक्ट होने के बाद स्मार्टवॉच पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए फोन के पास रहने या फोन से वॉच को कनेक्ट रखने की कोई जरूरत नहीं होती।
हालांकि, वॉच पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने के लिए वॉच को इंटरनेट की जरूरत होती है।