Page Loader
आईफोन रखने वाले 80 प्रतिशत स्मार्टवॉच यूजर्स के पास ऐपल वॉच- रिपोर्ट
ऐपल वॉच के यूजर्स अन्य ब्रांड की तुलना में अधिक है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आईफोन रखने वाले 80 प्रतिशत स्मार्टवॉच यूजर्स के पास ऐपल वॉच- रिपोर्ट

Apr 30, 2023
07:02 pm

क्या है खबर?

ऐपल वॉच के यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन रखने वाले 80 प्रतिशत स्मार्टवॉच यूजर्स के पास ऐपल वॉच है, जो किसी अन्य ब्रांड की तुलना में अधिक है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन रखने वाले 71 प्रतिशत स्मार्टवॉच यूजर्स के पास गूगल पिक्सल स्मार्टवॉच है। सैमसंग स्मार्टफोन रखने वाले 40 प्रतिशत स्मार्टवॉच यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी वॉच का यूज करते हैं।

आंकड़े

ऐपल ने प्रत्येक 3 आईफोन पर बेची एक वॉच

ऐपल ने पिछले साल अमेरिकी बाजार में बिकने वाले कुल स्मार्टवॉच पर 56 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की। ऐपल ने 2022 की चौथी तिमाही में प्रत्येक 3 आईफोन के लिए लगभग 1 ऐपल वॉच बेची, वहीं सैमसंग ने अमेरिका में प्रत्येक 10 गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए केवल 1 गैलेक्सी वॉच बेची। ऐपल वॉच यूजर्स के अनुसार, उनकी वर्तमान स्मार्टवॉच को चुनने का सबसे महत्वपूर्ण कारण यह था कि वे ब्रांड को पसंद करते हैं।