गूगल वर्कस्पेस अब सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध, ऐसे मिलेगा नए फीचर्स का फायदा
गूगल की वर्कस्पेस सर्विस से और भी यूजर्स को जोड़ा जाएगा और गूगल अकाउंट वाले सभी यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। यानी कि सर्च इंजन कंपनी के तीन अरब से ज्यादा यूजर्स को अब गूगल के पावरफुल वर्कस्पेस कोलैबरेशन टूल्स का फायदा मिलेगा। कंपनी अपनी चैट्स, डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, मीट और जीमेल जैसी सेवां का वर्कस्पेस में इंटीग्रेशन कर रही है, जिसे पहले G-स्वीट (G-Suite) कहा जाता था। यूजर्स को इसके लिए अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल ने नए बदलावों से जुड़ी जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट में दी है। कंपनी ने बताया कि किस तरह गूगल की नई और अपडेटेड चैट सर्विस हैंगआउट्स की जगह लेने वाली है और अपडेटेड डॉक्स, शीट्स, स्लाइड्स, मीट, जीमेल और दूसरे फीचर्स का बेहतर इंटीग्रेशन सभी यूजर्स को मिलता है। अभी ऐसा विकल्प केवल मौजूदा वर्कस्पेस यूजर्स को मिल रहा था लेकिन अब गूगल ज्यादा यूजर्स तक ये फीचर्स पहुंचाना चाहती है।
मिलेगा ढेरों नए फीचर्स का सपोर्ट
गूगल ने बताया है कि इसके फ्री वर्कस्पेस अपग्रेड के बाद यूजर्स इंवेट और ट्रिप्स से जुड़ा वीडियो और फोटोज जैसा कंटेंट और गूगल शीट्स डॉक्यूमेंट्स शेयर या ट्रैक करने में आसानी होगी। यूजर्स को नए अपग्रेड के बाद जीमेल, कैलेंडर और दूसरी गूगल सर्विसेज में @ मेंशंस मिलेंगे। साथ ही गूगल डॉक्स में स्मार्ट कैनवस का सपोर्ट भी सभी गूगल अकाउंट यूजर्स के लिए आ रहा है, जिसके साथ गूगल मीट पर क्विक प्रेजेंटेशंस दी जा सकेंगी।
बेहतर ढंग से कनेक्ट करने की कोशिश
गूगल वर्कस्पेस की VP मार्केटिंग केली वाल्डेर और VP इंजीनियरिंग अपर्णा पप्पू ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि नया बदलाव यूजर्स को बेहतर ढंग से कनेक्ट करने का विकल्प देगा। उन्होंने बताया, "सभी यूजर्स के लिए गूगल वर्कस्पेस लाकर हम आपस में कनेक्ट रहने की प्रक्रिया आसान बना रहे हैं और किसी प्लानिंग से लेकर फैमिली रीयूनियन तक इसकी मदद से ऑर्गनाइज किया जा सकेगा और यूजर्स को अच्छे नतीजे मिलेंगे।"
वर्कस्पेस इंडिविजुअल के साथ कर पाएंगे भुगतान
महीने के आखिर तक 'वर्कस्पेस इंडिविजुअल' फीचर भी आ रहा है, जिसकी मदद से अपग्रेडेड वर्कस्पेस फीचर्स के बदले भुगतान किया जा सकेगा। यूजर्स स्मार्ट बुकिंग सर्विसेज, प्रोफेशनल वीडियो मीटिंग्स और पर्सनलाइज्ड ईमेल मार्केटिंग जैसे फीचर्स के लिए पेमेंट कर पाएंगे। हालांकि, वर्कस्पेस इंडिविजुअल फीचर को अभी केवल छह मार्केट्स- अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और जापान में रोलआउट किया जा रहा है। भारत में इसके रोलआउट को लेकर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
ऐसे ऑन कर सकते हैं गूगल वर्कस्पेस फीचर
अगर आप नए वर्कस्पेस अपग्रेड का फायदा उठाना चाहते हैं तो जीमेल इनबॉक्स में जाना होगा। यहां आप गूगल वर्कस्पेस फीचर फ्री में ऑन कर सकेंगे। इसके बाद आपको गूगल चैट फीचर्स और रूम्स कोलैबरेशन फीचर फ्री में मिलने लगेंगे। अब तक यह फीचर केवल पेड वर्कस्पेस यूजर्स को मिल रहा था। इसके अलावा कंपनी ने बताया है कि जीमेल रूम्स फीचर को अब नया नाम 'स्पेसेज' दिया गया है।