ऐपल इस साल लॉन्च करेगी वॉचOS 10, मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज ऐपल इस साल 5 जून को अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) को आयोजित कर सकती है।
इस कार्यक्रम में कंपनी iOS 17, वॉचOS 10 और अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट समेत कई अन्य उत्पादों का अनावरण कर सकती है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, वॉचOS 10 में महत्वपूर्ण यूजर इंटरफेस (UI) परिवर्तनों की सुविधा मिलने की उम्मीद है, जो यूजर्स के अनुभव को और अधिक बेहतर बनाएगा।
फीचर्स
वॉचOS 10 पर मिलने वाले फीचर्स
ऐपल वॉचOS 10 के फीचर में एक नया इंटरफेस, नए और काफी आकर्षक वॉच फेस, जेस्चर कंट्रोल, नए शॉर्टकट की एक ऐरे या यहां तक कि नए एप्लिकेशन भी शामिल हो सकते हैं।
कंपनी अगले साल वॉच सीरीज 10 मॉडल को लॉन्च कर सकती है और यह वॉचOS 10 द्वारा संचालित होंगे।
इस स्मार्टवॉच पर किसी महत्वपूर्ण हार्डवेयर बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन गुरमन इस वॉच में एक बड़े डिस्प्ले की भविष्यवाणी कर रहे हैं।