गूगल पिक्सल 8 सीरीज में ऑडियो मैजिक इरेजर समेत मिल सकते हैं ये फीचर्स
गूगल इस साल अपने गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी फोन के डिजाइन और ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर से जुड़ी जानकारी देने वाली एक वीडियो लीक हो गई है। लीक के अनुसार, ऑडियो मैजिक इरेजर फीचर का उपयोग करके यूजर्स किसी वीडियो के ऑडियो से नॉइज डिलीट कर सकेंगे और बेहतर ऑडियो क्वालिटी प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल पिक्सल 8 के संभावित फीचर्स
गूगल पिक्सल 8 में 2,400×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1,400 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.17 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। स्मार्टफोन गूगल के टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसके रियर में 50MP का मुख्य और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए 10.8MP का कैमरा होगा। इसमें 4,485mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 24W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
गूगल पिक्सल 8 प्रो के संभावित फीचर्स
गूगल पिक्सल 8 प्रो भी पिक्सल 8 के समान टेंसर G3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है। इसमें 2,992×1,344 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। इसे 4,950mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा, जो 27W वायर्ड और 23W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगी। रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 64MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP का टेलीफोटो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP कैमरा मिलेगा।