LOADING...
सैमसंग लाई स्मार्टटैग 2, नए डिजाइन के साथ ही दिए गए ये नए फीचर
सैमसंग ने नया स्मार्टटैग2 पेश किया है (तस्वीर: एक्स/@xk_sal7)

सैमसंग लाई स्मार्टटैग 2, नए डिजाइन के साथ ही दिए गए ये नए फीचर

लेखन रजनीश
Oct 05, 2023
01:51 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने नया स्मार्टटैग 2 पेश किया है। यह मजबूत डिजाइन, लंबी बैटरी लाइफ सहित कुछ अन्य बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। नए डिजाइन वाले स्मार्टटैग 2 में अंगूठी जैसी एक गोल डिजाइन दी गई है। इसमें नया लॉस्ट मोड दिया गया है, जिससे टैग यूजर इसमें अपना नाम, नंबर आदि जानकारी सेव कर सकते हैं। इससे टैग के खोने पर इसे पाने वाला अपने फोन के NFC से इसे स्कैन कर टैग के मालिक को खोज सकता है।

कंपास

कंपास व्यू और पावर सेविंग मोड

स्मार्टटैग 2 में कंपास व्यू दिया गया है, जो आपके खोए हुए सामान की सटीक दिशा बताता है। इससे टैग लगी हुई खोयी वस्तु को खोजना आसान हो जाता है। हालांकि, यह फीचर केवल गैलेक्सी S अल्ट्रा सीरीज जैसे अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) से लैस डिवाइसों के साथ काम करता है। सैमसंग ने इसमें पावर सेविंग मोड भी दिया है, जिससे बैटरी लाइफ को 700 दिनों तक बढ़ाया जा सकता है। सामान्य मोड में ये 500 दिनों तक चलती है।

ऐप

नई स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप और ऑटोमैटिक सिंकिंग

सैमसंग ने नए स्मार्टटैग 2 लॉन्च के साथ ही अपने स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप को फुल स्क्रीन मैप व्यू और एक नए इंटरफेस के साथ नया लुक दिया है। ऐप यूजर को फोन का कैमरा, ब्लूटूथ LE, UWB और ऑग्युमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टटैग 2 डिवाइस को ट्रैक करने की सुविधा भी देती है। उसी अकाउंट से लॉग इन करने पर स्मार्टटैग2 ऑटोमैटिक रूप से नए गैलेक्सी फोन के साथ सिंक हो जाता है।

Advertisement

अलर्ट

अज्ञात टैग अलर्ट से बढ़ी यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता

यूजर्स की गोपनीयता को प्राथमिकता देते हुए सैमसंग ने स्मार्टथिंग्स फाइंड ऐप में "अज्ञात टैग अलर्ट" फीचर जोड़ा है। यदि कोई अपरिचित स्मार्टटैग यूजर का पीछा करते हुए पाया जाता है तो ऐप उन्हें अलर्ट भेज देती है। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि किसी ने यूजर पर या उनके सामान में ट्रैकिंग डिवाइस तो नहीं लगाया। यह फीचर स्मार्टटैग के संभावित दुरुपयोग को रोकने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है।

Advertisement

उपलब्थता

कीमत और उपलब्धता

सैमसंग स्मार्टटैग 2 लगभग 2,500 रुपये की कीमत के साथ भारत सहित वैश्विक बाजार में 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। यह टैग केवल सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सैमसंग अकाउंट लॉगिन और स्मार्टथिंग्स फाइंड रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है। स्मार्टटैग 2 को एंड्रॉयड 11 और उसके बाद के एंड्रॉयड वर्जन जैसे एंड्रॉयड 12 और एंड्रॉयड 13 के साथ उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल और जियो भी टैग बेचती हैं। ऐपल एयरटैग और जियो जियोटैग बेचती है। हालांकि, ऐपल और सैमसंग के टैग अपनी क्षमता और फीचर्स के चलते काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐपल टैग की कीमत 3,490 रुपये है।

Advertisement