Page Loader
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल जल्द पेश करेगी डिवाइस लिंकिंग फीचर, जानिए इसकी खासियत
इस फीचर के साथ यूजर्स को इंटरनेट शेयरिंग सुविधा मिल सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल जल्द पेश करेगी डिवाइस लिंकिंग फीचर, जानिए इसकी खासियत

Aug 11, 2023
07:35 pm

क्या है खबर?

गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया डिवाइस लिंकिंग फीचर रोल आउट करने की योजना बना रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपने विभिन्न एंड्रॉयड डिवाइसों को एक साथ अपने एक ही डिवाइस से जोड़ने में सक्षम होंगे। यह फीचर ऐपल के मौजूदा कंटिन्यूटी फीचर के समान काम करता है, जो यूजर्स को अपने आईफोन से अपने मैक और आईपैड डिवाइस पर कॉल लेने की अनुमति देता है, जब तक वह एक ही नेटवर्क पर कनेक्ट होते हैं।

खासियत

आगामी फीचर की खासियत

आगामी फीचर 'कॉल स्विचिंग' जैसी सुविधाओं को सक्षम कर सकता है, जो यूजर्स को कॉल के दौरान कनेक्टेड डिवाइसों के बीच स्विच की अनुमति देता है। इस फीचर का उपयोग फोन सहित विभिन्न एंड्रॉयड डिवाइसों के बीच कॉल स्विच करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी इस फीचर के साथ यूजर्स को इंटरनेट शेयरिंग सुविधा भी दे सकती है, जो लिंक किए गए डिवाइसों पर व्यक्तिगत हॉटस्पॉट को जल्दी से सेट करने का एक आसान तरीका हो सकता है।

उपयोग

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग

एंड्रॉयड यूजर्स आगामी सिंक्रोनाइज फीचर का उपयोग कैसे कर सकेंगे, फिलहाल इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है। एंड्रॉयड विशेषज्ञ मिशाल रहमान के अनुसार, फीचर आधिकारिक तौर पर उपलब्ध होने के बाद डिवाइस सेटिंग्स में सेटिंग्स> गूगल> डिवाइसेस और शेयरिंग के तहत दिखाई देगा। टेक दिग्गज कंपनी ने फिलहाल इस फीचर के रिलीज तारीख को लेकर भी कोई घोषणा नहीं की है।