गूगल चैट में अब कैलेंडर इवेंट्स के हिसाब से मिलेंगे चैटिंग के सुझाव
क्या है खबर?
गूगल की नई गूगल चैट सर्विस की पुरानी हैंगआउट सेवा की जगह लेने वाली है और साल के आखिर तक हैंगआउट्स को बंद कर दिया जाएगा।
कंपनी कुछ यूजर्स के लिए गूगल चैट का अर्ली वर्जन रोलआउट कर रही है और इस चैटिंग प्लेटफॉर्म में कई मॉडर्न फीचर्स दिए जाएंगे।
अब सामने आया है कि गूगल चैट में यूजर्स को कैलेंडर इवेंट्स के हिसाब से कन्वर्सेशन सजेस्ट किए जाएंगे।
यानी कि यूजर्स क्या मेसेज भेजें, इससे जुड़े सुझाव दिए जाएंगे।
फीचर्स
दिए जाएंगे जीमेल जैसे स्मार्ट फीचर्स
कंपनी गूगल चैट में भी जीमेल जैसे स्मार्ट फीचर्स दे सकती है। उदाहरण के लिए कोई ईमेल कन्वर्सेशन भूलने की स्थिति में 'नजेस' (Nudges) फीचर रिमाइंडर देता है।
इसके अलावा ईमेल लिखते वक्त यूजर्स को सुझाव दिए जाते हैं, जिससे मेसेज लिखना आसान हो जाए।
गूगल के लेटेस्ट वर्कस्पेस ब्लॉग के मुताबिक, गूगल चैट में भी ऐसा ही फीचर यूजर्स को मिल सकता है, जो कैलेंडर इवेंट्स से जुड़े मेसेज प्राइवेट चैट में सुझाएगा।
तरीका
ऐसे काम करेगा नया गूगल चैट फीचर
जब भी गूगल चैट को किसी कॉन्टैक्ट से जुड़े कैलेंडर इवेंट का पता चलेगा, यह एक सजेशन पॉप-अप करेगा।
पॉप-अप में दिखने वाला सजेशन इवेंट शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद दिखाई देगा, जिसपर टैप कर कन्वर्सेशन शुरू किया जा सकेगा।
करीब 10 मिनट पहले और बाद दिखने वाले सजेशन गूगल चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेंगे और इवेंट का टाइटल भी यूजर को वहीं दिखाई देगा।
फायदा
नहीं होगी कॉन्टैक्ट्स खोजने की जरूरत
गूगल चैट से जुड़े नए फीचर का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा, जो शेड्यूल की गई मीटिंग या इवेंट के बारे में आपस में चर्चा करना चाहते हैं।
नया फीचर मिलने के बाद इवेंट से पहले कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद दूसरे यूजर को खोजना नहीं पड़ेगा।
इसके साथ मीटिंग से पहले की-पॉइंट्स पर चर्चा की जा सकेगी और मीटिंग के बाद भी आपस में बात करने का विकल्प मिल जाएगा।
ब्लॉग
गूगल ने ब्लॉग में दी जानकारी
गूगल ने ब्लॉग में बताया, "हमें उम्मीद है कि यह फीचर मीटिंग शुरू होने से पहले जरूरी जानकारी शेयर करने की प्रक्रिया आसान बना देगा।"
कंपनी ने कहा, "इस फीचर के साथ मीटिंग या इवेंट का हिस्सा बनने वाले लोग एकदूसरे को बता पाएंगे कि वे लेट हैं या फिर मीटिंग से जुड़े मुद्दों के बारे में पहले ही आपसी चर्चा कर सकेंगे।"
हैंगआउट के गूगल चैट से रिप्लेस होने के बाद इस फीचर का फायदा सभी यूजर्स को मिलेगा।