
क्रिप्टोकरेंसी में टिप ले सकेंगे ट्विटर यूजर्स, प्रोफाइल में ऐड कर पाएंगे बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यूजर्स को अपने फॉलोअर्स से क्रिप्टोकरेंसी में टिप लेने का विकल्प जल्द मिल सकता है।
अभी लोकप्रिय क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स से टिप लेने के लिए 'टिप जार' फीचर इस्तेमाल करते हैं और नए बदलाव को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
ट्विटर क्रिएटर्स अपने प्रोफाइल में बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस भी शामिल कर पाएंगे, जिन्हें कॉपी कर उन्हें क्रिप्टोकरेंसी टिप में भेजी जा सकेगी।
नए फीचर से जुड़े कई स्क्रीनशॉट्स भी सामने आए हैं।
फीचर
ऐप डिवेलपर ने दी नए फीचर जानकारी
मोबाइल ऐप डिवेलपर और रिसर्चर अलेसांद्रो पालुजी ने ट्विटर के नए फीचर से जुड़ी जानकारी अपने प्रोफाइल पर शेयर की है।
अलेसांद्रो ने इस फीचर से जुड़े स्क्रीनशॉट्स शेयर किए और बताया कि यूजर्स अपने प्रोफाइल में बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस शामिल कर पाएंगे।
स्क्रीनशॉट्स में दिख रहा है कि फॉलोअर्स को टिप जार फीचर के साथ दो क्रिप्टोकरेंसी में टिप देने का विकल्प मिलेगा और वे क्रिप्टोकरेंसी एड्रेस कॉपी कर पेमेंट कर पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट में दी जानकारी
#Twitter is working to allow you to add your #Bitcoin and #Ethereum address to your profile to receive tips via the Tip Jar feature 👀
— Alessandro Paluzzi (@alex193a) September 2, 2021
ℹ️ It is not necessary to link a Strike account to add them to your profile. pic.twitter.com/xT9Tg1vdzR
बिटकॉइन
कंपनी CEO कर चुके हैं क्रिप्टोकरेंसी सपोर्ट का जिक्र
ट्विटर CEO जैक डॉर्सी ने एनालिस्ट् और इन्वेस्टर्स के साथ हुए कन्वर्सेशन में कहा था कि बिटकॉइन कंपनी के भविष्य का बड़ा हिस्सा होंगे।
बता दें, पालुजी ने इससे पहले भी टिप जार फीचर में बिटकॉइन सपोर्ट का जिक्र किया था और एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था।
स्क्रीनशॉट रीट्वीट करते हुए ट्विटर प्रोडक्ट लीड केवॉन बेकपॉर ने 'सून' लिखा, जिसका मतलब है कि ट्विटर में ये बदलाव जल्द देखने को मिल सकते हैं और यह फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है।
इनवॉइस
बिटकॉइन लाइटनिंग इनवॉइस देगी ट्विटर
स्क्रीनशॉट से पता चला है कि ट्विटर यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टोकरेंसी टिप्स के बदले बिटकॉइन लाइटनिंग इनवॉइस देगी और इसके लिए स्ट्राइक का इस्तेमाल कर सकती है।
हालांकि, नए ट्वीट में पालुजी ने कहा है कि यूजर्स को अपने बिटकॉइन और ईथरम एड्रेस से स्ट्राइक अकाउंट लिंक करने की जरूरत नहीं होगी।
MacRumor की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने बीटा टेस्टर्स के साथ बिटकॉइन टिप्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है।
टिप जार
फेवरेट क्रिएटर को टिप दे सकते हैं आप
ट्विटर पर अगर आपको किसी अकाउंट से किए गए ट्वीट्स पसंद हैं तो आप उसे टिप दे सकते हैं।
कंपनी बीते दिनों एक नया फीचर टिप जार लेकर आई है, जिसके साथ अकाउंट होल्डर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा।
टिप जार फीचर सभी यूजर्स को नहीं दिया गया है और केवल चुनिंदा क्रिएटर्स, पत्रकारों, एक्सपर्ट्स और नॉन-प्रॉफिस से जुड़े अकाउंट्स पर मिल रहा है।
नया फीचर केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो अंग्रेजी में ट्विटर इस्तेमाल करते हैं।
सुपर फॉलो
एक और मॉनेटाइजेशन विकल्प लाई कंपनी
लंबे इंतजार के बाद इसी सप्ताह ट्विटर ने यूजर्स के लिए 'सुपर फॉलोज' फीचर रोलआउट कर दिया है।
इस फीचर के साथ ट्विटर यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी और क्रिएटर्स को कमाई का मौका मिलेगा।
नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स के लिए अमेरिका में रोलआउट किया गया है, हालांकि बाद में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा।
कंपनी इससे पहले सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा ट्विटर ब्लू भी लेकर आई है।