गूगल सर्च पर पड़ा रेडिट ब्लैकआउट का प्रभाव, कंपनी ने कहा- खुश नहीं हैं यूजर्स
क्या है खबर?
रेडिट ब्लैकआउट के चलते कई सबरेडिट्स और रेडिट फोरम लंबे समय से डार्क हैं। रेडिट के विरोध में कई फोरम ने अपने पेजों को प्राइवेट कर दिया। इसका असर गूगल सर्च रिजल्ट पर भी पड़ा है।
दरअसल, गूगल में विभिन्न विषयों पर कुछ भी खोजने पर रेडिट पर मौजूद जानकारी और लिंक काफी मददगार होते थे।
गूगल ने यह माना कि सर्च से यूजर्स खुश नहीं हैं और उसने नए फीचर के जरिए इसे हल करने की बात कही है।
गूगल
पर्सपेक्टिव्स टैब के जरिए रेडिट की कमी को पूरा करने प्रयास
गूगल अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार को पेश किए गए पर्सपेक्टिव्स फीचर के जरिए इस मुश्किल को कुछ हद तक हल कर लिया गया है।
पर्सपेक्टिव टैब अभी अमेरिका में मोबाइल वेब और गूगल ऐप पर उपलब्ध है। इसके जरिए रेडिट, कोरा और टिक-टॉक, यूट्यूब जैसे जैसे डिस्कशन फोरम और वीडियो प्लेटफॉर्म से जानकारी उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
गूगल पर्सपेक्टिव फिल्टर या टैब को कंपनी ने I/O 2023 में पेश किया था।
मीटिंग
सर्च में रेडिट रिजल्ट न आने से निराश हुए यूजर्स - प्रभाकर राघवन
इस महीने की शुरुआत में एक ऑल-हैंड मीटिंग में गूगल सर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्रभाकर राघवन ने कर्मचारियों को बताया कि कंपनी यूजर्स को बिना रेडिट के सर्च रिजल्ट में उपयोगी रिसोर्स दिखाने के तरीकों पर पर काम कर रही थी।
राघवन ने यह भी माना कि सर्च में रेडिट रिजल्ट न आने से यूजर्स निराश हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए सर्च में सुधार करने में लगी है।
समाधान
कंपनी ने माना रेडिट की जगह नहीं ले सकता जनरेटिव AI
राघवन ने यह भी कहा कि कंपनी जनरेटिव कंटेंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में काफी समय खर्च कर रही है, लेकिन यह समस्या का एकमात्र समाधान नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनरेटिव AI एक पहलू है, लेकिन यह रेडिट के ब्लैकआउट से पैदा हुई समस्या को पूरी तरह से हल नहीं करेगा।
उनके मुताबिक, रेडिट की कमी को पूरा करने के लिए पर्सपेक्टिव्स पर गूगल की टीम प्रयोग कर रही है।
फोरम
सर्च में लिंक की जगह व्यापक उत्तर चाहते हैं यूजर्स - सुंदर पिचई
कंपनी की मीटिंग में एक कर्मचारी ने पूछा कि क्या गूगल और आसान प्रमाणिक डिस्कशन का कोई तरीका पेश कर सकती है क्योंकि रेडिट ब्लैकआउट के कारण ऐसे कंटेंट को खोजना मुश्किल हो रहा है।
इसके जवाब में गूगल CEO सुंदर पिचई ने कहा कि यूजर्स सर्च में विभिन्न वेबसाइट के लिंक नहीं चाहते हैं बल्कि अधिक व्यापक उत्तर चाहते हैं और इसीलिए वे अपने सर्च में रेडिट जैसी फोरम साइट्स का नाम जोड़ते हैं।
रेडिट
रेडिट जैसी साइटों से कंटेंट की मांग कर रहे हैं यूजर्स - एचजे किम
इंजीनियरिंग इन सर्च के वाइस प्रेसिडेंट एचजे किम ने बैठक में कहा कि यूजर्स रेडिट जैसी साइटों से अधिक कंटेंट की मांग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि रेडिट की कमी को पूरा करने के लिए कंपनी पर्सपेक्टिव्स टैब जैसे फीचर पर काम कर रही है।
किम ने रेडिट का जिक्र करते हुए कहा कि बीते कुछ वर्षों में सर्च ने इस प्रकार के कंटेंट पर नजर रखने के लिए इन बड़ी क्रॉस-फंक्शनल टीमों को विकसित किया है।