
गूगल पिक्सल फोल्ड ने 4 दिन बाद काम करना किया बंद, डिस्प्ले में भी आई समस्या
क्या है खबर?
गूगल ने हाल ही में अपने पिक्सल फोल्ड स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो अब बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इस बीच जिन लोगों ने शुरुआती दौर में इस फोल्डेबल स्माटफोन को प्राप्त कर लिया था, उनका दावा है कि 4 दिन चलने के बाद हैंडसेट ने काम करना बंद कर दिया।
प्री-ऑर्डर करने वाले अधिकांश खरीदारों को आज से गूगल का पहला फोल्डेबल डिवाइस मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन यह नकारात्मक अनुभव उनको चिंतित कर सकता है।
समस्या
डिस्प्ले में आई समस्या
गूगल पिक्सल फोल्ड के एक यूजर ने बताया कि ज्यादातर समय उसने अपने फोन को डेस्क पर ही रखा था। जब उसने कुछ दिनों तक फोन का उपयोग किया तो फोल्ड होने वाले डिस्प्ले के हिस्से में खरोंच के निशान दिखने लगे।
कुछ और दिन उपयोग करने के बाद डिस्प्ले के नीचे का हिस्सा काम करना बंद कर दिया।
इस समस्या का कारण पिक्सल फोल्ड के लगभग गैपलेस इंटरनल डिस्प्ले लेआउट के साथ फ्लैट फोल्डिंग डिजाइन हो सकता है।