
रेडिट ऐप में आया नया डिस्कवर फीचर, फोटोज और वीडियो देखना हुआ आसान
क्या है खबर?
ऑनलाइन मेसेज बोर्ड प्लेटफॉर्म रेडिट ने अपने यूजर्स को ऐप में एक नया फीचर दे रही है।
कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की है कि नए डिस्कवर टैब को मोबाइल ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा।
इस टैब की मदद से यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद फोटोज और वीजियोज देखना आसान हो जाएगा।
नया बदलाव ऐप के इंटरफेस और यूजर्स इंगेजमेंट को भी पहले के मुकाबले बेहतर बनाने के लिए किया गया है।
टेस्टिंग
नए टैब को मिली अच्छी प्रतिक्रिया
डिस्कवर टैब में यूजर्स उन सबरेडिट्स के फोटोज और वीडियोज स्क्रॉल कर पाएंगे, जो उनकी पसंद और पहले से जॉइन किए गए सबरेडिट्स से मिलते-जुलते हैं।
रेडिट ने बताया कि पिछले करीब दो साल में पहली बार कंपनी अपनी ऐप में नया टैब शामिल करने जा रही है।
कंपनी की मानें तो नए फीचर की टेस्टिंग के दौरान हर पांच में से एक यूजर ने डिस्कवर टैब इस्तेमाल करने के बाद कम से कम एक नया सबरेडिट जॉइन किया।
प्लेटफॉर्म
पब्लिक ऑफरिंग के लिए गया रेडिट प्लेटफॉर्म
नए बदलाव किए जाने से पहले दिसंबर में रेडिट ने चुपचाप शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग फाइल की है।
रॉयटर्स की मानें तो कंपनी ने कम से कम 15 अरब डॉलर (करीब 1.12 लाख करोड़ रुपये) के वैल्युएशन का लक्ष्य रखा है।
रेडिट के 5.2 करोड़ डेली यूजर्स हैं और प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपनी पसंद के मुद्दों पर बात करने का विकल्प मिलता है।
यूजर्स जिन ग्रुप्स में फाइनांस, फिटनेस और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर विचार रखते हैं, उन्हें सबरेडिट्स कहते हैं।
बदलाव
पिछले कुछ साल में बढ़ा है वीडियो इंगेजमेंट
सोशल मीडिया कंपनियों ने पिछले कुछ साल से मल्टीमीडिया कंटेंट पर ज्यादा फोकस किया है और यूजर्स भी इस बदलाव को पसंद कर रहे हैं।
शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिक-टॉक की लोकप्रियता के बाद अन्य प्लेटफॉर्म्स ने भी ऐसे सेक्शन को अपनी ऐप में शामिल किया है।
फेसबुक की ओनर मेटा ने अपनी ऐप्स में रील्स नाम से ऐसा फीचर दिया है। कुछ म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप्स भी डिस्कवर फीड टेस्ट कर रही हैं।
वीडियो
पिछले साल वीडियो फीड लेकर आई रेडिट
पिछले साल रेडिट ने अपनी ऐप में कुछ बदलाव किए और इसमें टिक-टॉक ऐप जैसी एक वीडियो फीड भी यूजर्स को दिखाई जा रही है।
इस फीड में यूजर्स को उन सबरेडिट से जुड़े वीडियोज दिखाए जाते हैं, जिन्हें वे फॉलो करते हैं।
नए फीचर के साथ यूजर्स वर्टिकल स्वाइप कर वीडियोज ऐक्सेस कर सकते हैं।
यूजर्स को वीडियोज पर अपवोटिंग या डाउनवोटिंग करने का विकल्प तो मिलता ही है, साथ ही वे कॉमेंट और शेयर भी कर सकते हैं।
क्लबहाउस
क्लबहाउस की टक्कर का रेडिट टॉक फीचर
पिछले साल रेडिट की ओर से क्लबहाउस की टक्कर का एक ऑडियो बेस्ड प्रोडक्ट 'रेडिट टॉक' लॉन्च किया गया है।
ऑडियो बेस्ड iOS ऐप क्लबहाउस और ट्विटर स्पेसेज जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स की तरह इसपर भी बोलकर चैटिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा।
रेडिट टॉक के साथ यूजर्स रेडिट कम्युनिटीज में लाइव ऑडियो कन्वर्सेशंस होस्ट कर पाएंगे और ऐसे कन्वर्सेशंस का हिस्सा बन सकेंगे। नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स को ही दिया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
23 जून, 2005 में लॉन्च किए गए सोशल प्लेटफॉर्म रेडिट का इस्तेमाल हर महीने 43 करोड़ से ज्यादा यूजर्स करते हैं। इस कंपनी का हेड-ऑफिस कैलिफोर्निया में है और इसके CEO का नाम स्टीव हफमैन है।