गूगल सर्च को मिला पर्सपेक्टिव फिल्टर, जानिए इसकी खासियत
गूगल पर्सपेक्टिव फिल्टर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है, जिसे कंपनी ने I/O 2023 में पेश किया था। पर्सपेक्टिव फिल्टर गूगल सर्च का एक फीचर है, जो यूजर्स को सोशल मीडिया और अन्य साइट्स पर लोगों से जुड़ी जानकारी खोजने की अनुमति देता है। इसकी मदद से यूजर्स सोशल मीडिया साइटों से इमेज, लंबे और छोटे वीडियो, टेक्स्ट पोस्ट और बहुत खोज सकते हैं। कंपनी इस सर्च फीचर को सभी देशों में रोलआउट कर रही है।
कैसे करें फीचर का उपयोग?
पर्सपेक्टिव फिल्टर सर्च रिजल्ट के ऊपर की तरफ दिखाई देता है। इसे पर्सपेक्टिव नामक एक नए टैब से एक्सेस किया जा सकता है। जब आप किसी ऐसी चीज की तलाश कर रहे हैं, जो अन्य लोगों के अनुभवों से जुड़ी है तो गूगल आपको यह फिल्टर दिखाती है। पर्सपेक्टिव फिल्टर लगाने के बाद एक सेक्शन में Q&A प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया साइटों पर दूसरों द्वारा शेयर किए गए लंबे और छोटे वीडियो, इमेज और टेक्स्ट पोस्ट दिखाई देते हैं।