Page Loader
क्लबहाउस को टक्कर देने आया रेडिट टॉक, अभी चुनिंदा यूजर्स को मिला फीचर

क्लबहाउस को टक्कर देने आया रेडिट टॉक, अभी चुनिंदा यूजर्स को मिला फीचर

Apr 20, 2021
08:15 pm

क्या है खबर?

रेडिट की ओर से क्लबहाउस की टक्कर का एक ऑडियो बेस्ड प्रोडक्ट 'रेडिट टॉक' लॉन्च किया गया है। ऑडियो बेस्ड iOS ऐप क्लबहाउस और ट्विटर स्पेसेज जैसे ऑडियो प्लेटफॉर्म्स की तरह इसपर भी बोलकर चैटिंग करने का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। रेडिट टॉक के साथ यूजर्स रेडिट कम्युनिटीज में लाइव ऑडियो कन्वर्सेशंस होस्ट कर पाएंगे और ऐसे कन्वर्सेशंस का हिस्सा बन सकेंगे। नया फीचर अभी चुनिंदा यूजर्स को ही दिया गया है।

प्रिव्यू

कंपनी ने शेयर किया रेडिट टॉक का प्रिव्यू

रेडिट ने अपनी नई सेवा का प्रिव्यू दिखाया है और बताया है कि यह कैसे काम करेगी। प्रिव्यू में होस्ट और लिसनर्स के लिए गोल आइकन्स वाला एक मिलता-जुलता इंटरफेस देखने को मिला है। अगर आपको कन्वर्सेशन का हिस्सा बनना हो तो हैंड-रेज कर सकते हैं। मॉडरेटर्स कन्वर्सेशन के दौरान स्पीकर्स को इनवाइट, म्यूट या रिमूव कर सकते हैं। वे स्पीकर्स को दोबारा कन्वर्सेशन का हिस्सा बनने से ब्लॉक कर सकते हैं।

वेटलिस्ट

सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है फीचर

रेडिट टॉक अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और इसका अर्ली ऐक्सेस पाने के लिए यूजर्स वेटलिस्ट के लिए साइनअप कर सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि यह रेडिट टॉक को पर्सनलाइज करने से जुड़े नई तरीकों पर काम कर रही है और इसमें इमोजी या बैकग्राउंड कलर जैसे विकल्प मिल सकते हैं। रेडिट का नया ऑडियो बेस्ड प्लेटफॉर्म AMAs और दूसरी तरह के कन्वर्सेशंस को सपोर्ट करता है।

पोस्ट

एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध होगा रेडिट टॉक

रेडिट ने एक पोस्ट में कहा है, "अगर आप अपनी कम्युनिटी के लिए रेडिट टॉक आजमाना चाहते हैं तो खुद को वेटलिस्ट में ऐड कर सकते हैं और रेडिट टॉक उपलब्ध होते ही हम आपको इसकी जानकारी देंगे।" कंपनी ने बताया कि अर्ली टेस्ट्स के दौरान केवल मॉडरेटर्स ही बातें शुरू कर पाएंगे लेकिन iOS और एंड्रॉयड पर कोई भी रेडिटर उन्हें सुन पाएगा। अर्ली टेस्ट पूरा हो जाने के बाद दूसरे ट्रस्टेड कम्युनिटी मेंबर्स भी टॉक होस्ट कर सकेंगे।

क्लबहाउस

नया ट्रेंड लेकर आई क्लबहाउस ऐप

पिछले साल लॉन्च इनवाइट-ओनली ऑडियो चैटिंग ऐप क्लबहाउस को मिली लोकप्रियता के बाद दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी ऑडियो आधारित फीचर्स टेस्ट कर रहे हैं। क्लबहाउस ऐप केवल iOS पर उपलब्ध है और इसके यूजर्स 60 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। जल्द ही इसका एंड्रॉयड वर्जन भी रोलआउट किया जाएगा। क्लबहाउस की तर्ज पर ट्विटर में स्पेसेज फीचर मिल रहा है और दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी ऑडियो चैटिंग का विकल्प यूजर्स को देने की शुरुआत कर चुके हैं।

फेसबुक

फेसबुक भी लेकर आई कई ऑडियो फोकस्ड प्रोडक्ट्स

खास बात यह है कि सोमवार को फेसबुक की ओर से भी कई ऑडियो-फोकस्ड प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं। फेसबुक ऑडियो सेशंस शुरू करने से जुड़ा एक पॉडकास्टिंग फीचर लेकर आई है, वहीं दूसरा 'साउंडबाइट्स' विकल्प भी यूजर्स को जल्द मिलेगा। साउंडबाइट्स के साथ यूजर्स अपनी फीड में छोटे ऑडियो स्निपेट्स शेयर कर पाएंगे। माइक्रोसॉफ्ट की ओनरशिप वाली वेबसाइट लिंक्ड-इन भी ऐसे ही कॉन्सेप्ट पर आधारित फीचर देने पर काम कर रही है।