
यूट्यूब म्यूजिक में आया नया 'एनर्जाइज' मूड फिल्टर, मिलेंगी चार नई म्यूजिक प्लेलिस्ट्स
क्या है खबर?
यूट्यूब म्यूजिक की ओर से पिछले साल 'ऐक्टिविटी बार' इंट्रोड्यूस की गई थी, जिसके साथ चार अलग-अलग मूड की पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट्स दिखाई जाती हैं।
अब म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने नया 'एनर्जाइज' मूड फिल्टर अपनी मोबइल ऐप में रोलआउट किया है
ऐप में अब तक मिलने वाले मूड्स में वर्कआउट, फोकस, रिलैक्स और कम्यूट शामिल हैं।
यानी कि नई एनर्जाइज कैटेगरी अलग-अलग आर्टिस्ट्स के पर्सनलाइज्ड ट्रैक्स दिखाएगी, जो यूजर्स की एनर्जाइज फील करने में मदद करेंगे।
मूड
एनर्जाइज फिल्टर में ये चार प्लेलिस्ट्स
नए 'एनर्जाइज' मूड फिल्टर में यूजर्स को चार प्लेलिस्ट्स के विकल्प मिलेंगे, जिनमें 'एनर्जी सुपरमिक्स', 'एनर्जी मिक्स 1', 'एनर्जी मिक्स 2' और 'एनर्जी मिक्स 3' शामिल हैं।
इन प्लेलिस्ट्स में हिप-हॉप एनर्जी, डांस क्लब बीट्स, पॉप-बैंगर्स, रॉक एंड पंक एंथम्स, इंडी एंड आल्ट एंथम्स और मेटल मॉश पिट वगैरह शामिल हैं।
नया एनर्जाइज मूड फिल्टर यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक की एंड्रॉयड और iOS मोबाइल ऐप्स में दिया जा रहा है।
बदलाव
फ्री यूजर्स के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक सपोर्ट
कंपनी फ्री यूट्यूब म्यूजिक के साथ यूजर्स को ऑडियो-ओनली एक्सपीरियंस देने वाली है और नए बदलावों को इसका हिस्सा बनाया जाएगा।
नए बदलाव के तौर पर अब अनपेड यूजर्स को बैकग्राउंड लिसनिंग का विकल्प मिलेगा, वहीं वीडियो प्लेबैक फीचर केवल प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को दिया जाएगा।
यूजर्स को बैकग्राउंड में या फिर डिवाइस लॉक होने पर कोई गाना या म्यूजिक सुनने का विकल्प नहीं मिलता था लेकिन अब ऐसा किया जा सकेगा।
हालांकि, उन्हें ऐप में म्यूजिक वीडियोज नहीं दिखाए जाएंगे।
यूजर्स
यूट्यूब म्यूजिक के यूजर्स पांच करोड़ पार
सितंबर महीने में यूट्यूब म्यूजिक सेवा के पांच करोड़ से ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हो चुके हैंं।
वीडियो शेयरिंग सर्विस यूट्यूब पर जो यूजर्स ऐड नहीं देखना चाहते और एक्सट्रा कंटेंट देखना चाहते हैं, उन्हें प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलता है।
इसी तरह कंपनी की म्यूजिक सर्विस भी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का विकल्प देती है।
मीडिया रिसर्च की मानें तो यूट्यूब सबसे तेज ग्रोथ दिखाने वाली पेड म्यूजिक सर्विस बन गई है और इसके पास करीब आठ प्रतिशत सब्सक्राइबर्स शेयर है।
डिसलाइक्स
यूट्यूब वीडियोज पर नहीं दिखेगी डिसलाइक्स की संख्या
हाल ही में यूट्यूब की ओर से एक बड़ा और जरूरी बदलाव किया गया है, जो वेबसाइट पर क्रिएटर्स की मदद करेगा।
कंपनी ने कहा है कि यह वीडियोज पर आने वाले डिसलाइक्स की संख्या दिखाना बंद कर देगी।
हालांकि, वीडियोज के नीचे डिसलाइक बटन मिलता रहेगा लेकिन इसपर क्लिक या टैप करने वाले व्यूअर्स की संख्या पहले की तरह नहीं दिखेगी।
कंपनी ने कहा है कि ऐसा क्रिएटर्स को टारगेटेड हरासमेंट से बचाने के लिए किया जा रहा है।
लाइट
प्रीमियम लाइट प्लान ला सकती है यूट्यूब
पिछले महीने कंपनी नया 'प्रीमियम लाइट' प्लान लाई है, जिसमें ज्यादा भुगतान नहीं करना होगा। यूट्यूब ने बताया है कि यह प्लान एक टेस्ट ऑफरिंग है।
प्रीमियम लाइट प्लान का फायदा अभी केवल बेल्जियम, डेनमार्क, फिनलैंड, लग्जमबर्ग, द नीदरलैंड्स, नॉर्वे और स्वीडन में मिल रहा है।
प्रीमियम लाइट प्लान की कीमत 6.99 यूरो (करीब 617 रुपये) प्रतिमाह रखी गई है और इसके साथ यूजर्स को ऐड-फ्री वीडियोज दिखाए जाएंगे।
भारत में इसे स्टैंडर्ड प्लान्स से कम कीमत पर लाया जाएगा।