जूम ने रोलआउट किए नए फीचर्स, स्टूडेंट्स और टीचर्स को मिलेगा फायदा

जूम वीडियो कम्युनिकेशंस प्लेटफॉर्म की ओर से नए एजुकेशन फीचर्स रोलआउट किए जा रहे हैं। इन फीचर्स के साथ जूम की चैट और मीटिंग सेवाओं का बेहतर फायदा टीचर्स को मिलेगा। नए फीचर्स और टूल्स को उन टीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो रिमोटली क्लास का हिस्सा बनने वाले या होमवर्क असाइनमेंट्स सबमिट करने वाले स्टूडेंट्स को मैनेज करते हैं। आइए जानते हैं कि जूम अपनी सेवाओं में कौन से नए फीचर्स रोलआउट कर रही है।
नए फीचर्स की बात करें तो वर्चुअल बैकग्राउंड और ब्लर अब जूम फॉर क्रोम प्रोग्रेसिव वेब ऐप्लिकेशन (PWA) यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हैं। ब्रेकआउट रूम्स फीचर में भी लेटेस्ट रिलीज के साथ कई सुधार किए गए हैं। अब प्रोग्राम ऑडियो यूजर्स को ब्रेकआउट रूम्स में कंटेंट को ऑडियो के साथ शेयर करने का विकल्प देता है। अलग-अलग स्टूडेंट ग्रुप्स को असाइनमेंट या होमवर्क देने के लिए भी इनकी मदद ली जा सकती है।
जूम ने बताया है कि एनीवेयर पोल्स की मदद से किसी भी मीटिंग या अकाउंट से जुड़ा पोलिंग कंटेंट शेयर किया जा सकेगा और यह किसी एक मीटिंग से जुड़ा नहीं होगा। कंपनी का दावा है कि पिछले पोल्स से मिले डाटा का दोबारा इस्तेमाल करना इस फीचर के साथ आसान हो जाएगा और इसके साथ ग्रेडिंग की जा सकेगी। प्लेटफॉर्म में पोल्स बनाने और पार्टिसिपेंट्स की राय लेने का विकल्प यूजर्स को पहले से मिल रहा है।
अन्य नए फीचर्स की बात करें तो यूजर्स अब जूम चैट में ऑडियो और वीडियो मेसेजेस भेजे जा सकते हैं और वेटिंग रूम में पार्टिसिपेंट्स को रीनेम किया जा सकता है। एसिंक्रोनस वीडियो के साथ यूजर्स जवाब देने के लिए वक्त ले सकते हैं और उन्हें खास तरह से तैयार कर सकते हैं। इसके अलावा चैट में सबसे नीचे दिख रहे 'वीडियो' विकल्प पर पर क्लिक करने के बाद तीन मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
जूम के नए अवतार फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो कॉल्स और वेबिनार्स के दौरान एनिमेटेड अवतार इस्तेमाल करने का विकल्प मिलेगा। नया अवतार फीचर ऐपल मीमोजी फीचर से मिलता-जुलता है। जूम का सॉफ्टवेयर इसके लिए स्क्रीन में दिखने वाले चेहरे को डिटेक्ट करता है और कैमरा की मदद से वर्चुअल अवतार चेहरे की जगह दिखाया जाता है। यह अवतार चेहरे के हाव-भाव और दूसरी हरकतें रियल-टाइम में दिखाता है।
जूम अकाउंट ओनर्स और एडमिन्स अब होस्ट्स को उनकी मीटिंग्स और वेबिनार्स सीधे ट्विच पर स्ट्रीम करने का विकल्प दे पाएंगे। अभी ऐसा करने के लिए यूजर्स को कस्टम लाइव-स्ट्रीममिंग सेवाओं की मदद लेनी पड़ती है। होस्ट्स को अब सभी ब्रेकआउट रूम्स में कंप्यूटर ऑडियो शेयर करने का विकल्प मिल गया है। कंपनी ने बताया है कि यह विकल्प यूजर्स को किसी ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कंटेंट शेयर करने पर दिखाया जाएगा।
जूम में कई ऐक्सेसिबिलिटी फीचर्स मिलते हैं, जिनकी मदद से इसकी सेवाएं इस्तेमाल करना आसान हो जाता है। इनमें कीबोर्ड एक्सेसिबिलिटी, पिनिंग या स्पॉटलाइटिंग इंटरप्रेटर वीडियो, स्क्रीन रीडर सपोर्ट और वॉइसमेल ट्रांस्क्रिप्शन जैसे नाम शामिल हैं।