
गूगल प्ले स्टोर में टॉप पर पहुंचा FAU-G गेम, डाउनलोड 50 लाख के पार
क्या है खबर?
गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुआ FAU-G गेम गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री ऐप्स की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है।
nCore गेम्स की ओर से बनाए गए गेम को बीते दिनों एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया गया और इसे 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
'मेड इन इंडिया' गेम का लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था और इसे भारत में PUBG पर बैन लगने के बाद अक्टूबर, 2020 में अनाउंस किया गया था।
ट्वीट
कंपनी ने ट्विटर पर दी जानकारी
nCore गेम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि इस गेम को रिलीज किए जाने के बाद पहले 24 घंटे में करीब 50 लाख बार डाउनलोड किया गया।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में यह गेम टॉप पोजीशन पर नजर आ रहा है।
बता दें, गेम को बीते दिनों पहला अपडेट दिया गया है, जिसका साइज 460MB है और जो बेहतर गेमप्ले एक्सपीरियंस देने का दावा करता है।
प्रतिक्रिया
लाखों यूजर्स ने प्ले स्टोर पर दी रेटिंग
गूगल प्ले स्टोर पर FAU-G गेम में मिली रेटिंग्स और रिव्यू से मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है।
गेम में तीन मोड कैंपेन, टीम डेथमैच और फ्री फॉर ऑल दिए गए हैं, लेकिन अभी केवल कैंपेन मोड खेला जा सकता है।
पहले मोड में कोई बंदूकें या एडवांस कंट्रोल्स नहीं दिए गए हैं, जिसे लेकर कई यूजर्स ने निराशा जताई।
करीब चार लाख यूजर्स के रिव्यू और रेटिंग्स के बाद गेम की रेटिंग 3.5 स्टार हो चुकी है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर दिखी उपलब्धि
#MakeInIndia Wins ❤️ @GooglePlay
— nCORE Games (@nCore_games) January 27, 2021
FAU-G is now the #1 Free Game. Thank you India! #JaiHind
Download now: https://t.co/4TXd1F7g7J#FAUG #atmanirbharbharat@vishalgondal @akshaykumar @dayanidhimg @BharatKeVeer pic.twitter.com/GUdyI22f5T
अपडेट
नए एपिसोड्स में मिलेंगे हथियार
कैंपेन मोड में यूजर्स को गलवान घाटी का एपिसोड खेलने का विकल्प मिलता है और कई चेकपॉइंट्स दिए गए हैं।
आने वाले वक्त में कारगिल, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध और 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़े एपिसोड्स भी दिए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इनमें नए हथियार और फाइटिंग मोड्स देखने को मिलेंगे।
गेम के अंदर ही प्लेयर्स भारतीय सेना में शहीद जवानों के परिवार के लिए भारत के वीर फंड में डोनेशन दे सकते हैं।
इंतजार
आईफोन यूजर्स को गेम का इंतजार
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर 26 जनवरी को रिलीज हुआ गेम अब तक ऐपल ऐप स्टोर पर लॉन्च नहीं किया गया है।
कंपनी ऐपल की सभी जरूरी शर्तें पूरी कर जल्द ऐप स्टोर पर भी इसे रिलीज करेगी।
गेम के अंदर भी कई सुधारों की जरूरत प्लेयर्स ने महसूस की है और गूगल प्ले स्टोर के अलावा सोशल मीडिया पर nCore गेम्स को सुझाव दिए हैं।
देखना होगा कि कंपनी गेमप्ले में कौन से बदलाव करती है।