टीवी के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम', जानें क्या है डील
सैमसंग कंपनी ने फ्लिकार्ट के साथ मिलकर 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' शुरू करने का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सैमसंग लाइफस्टाइल और प्रीमियम टीवी रेंज को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों की पहुंच में लाना है। अगर आप नए टीवी को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह सैमसंग की यह डील बेहतर साबित हो सकती है। दरअसल, इस प्रोग्राम के तहत सैमसंग नियो QLED, द फ्रेम और क्रिस्टल UHD टीवी को आसानी से खरीद सकते हैं।
क्या है 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम'?
इस प्रोग्राम के तहत ग्राहक सैमसंग के प्रीमियम टीवी को 70 फीसदी पेमेंट करने के बाद खरीद सकते हैं। बाकी बचे 30 फीसदी पैसे के भुगतान के लिए एक साल का समय दिया जा रहा है।
सैमसंग क्रिस्टल 4K UHD टीवी
सैमसंग क्रिस्टल 4K UHD टीवी खरीदने के लिए शुरू में 23,093 रुपये देने होंगे और बाकी 9,897 रुपये 12 महीनों के बाद दे सकते हैं। टीवी में कई अपग्रेड्स हैं, जो डिस्प्ले को अधिक वाइब्रेंट और इमर्सिव बनाते हैं। इसकी नई PurColor तकनीक फिल्मों के वास्तविक होने का एहसास कराती है। सैमसंग ने पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए और अधिक नेचुरल और सटीक कलर टोन प्राप्त करने के लिए बैकलाइट्स और कलर फिल्टर को ट्यून किया है।
सैमसंग फ्रेम 2021 सीरीज QLED अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट टीवी
सैमसंग फ्रेम 2021 सीरीज QLED अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट टीवी को खरीदने के लिए शुरू में 38,493 रुपये का भुगतान करना होगा। बाकी बचा हुआ 16,497 रुपये का अमाउंट ग्राहक 12 महीने बाद दे सकेंगे। टीवी में 1,400 से अधिक कला से सुशोभित इमेज्स का संग्रह मिलेगा, जिसे आप वॉलपेपर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैँ। टीवी में बेस्ट पिक्चर क्वालिटी के लिए 100 फीसदी कलर वॉल्यूम मिलता है। टीवी में बेहतर साउंट क्वालिटी दी गई है।
सैमसंग नियो QLED 8K
सैमसंग कंपनी ने शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ सैमसंग नियो QLED 8K टेलीविजन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 13,49,990 रुपये है। इस टीवी पर भी सैमसंग का 'स्मार्ट अपग्रेड प्रोग्राम' लागू होता है। यह नियो QLED अत्याधुनिक क्वाण्टम मैट्रिक्स टैक्नोलॉजी प्रो के साथ आता है, जिसमें एक न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर 8K और एक रियल डेप्थ एनहांसर लगा है। कंपनी का यह टीवी पहले से ज्यादा और अच्छे फीचर्स से लैस है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सैमसंग कंपनी ने साल 1969 में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कदम रखा। कंपनी ने सबसे पहला प्रोडक्ट लॉन्च किया जो कि एक ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविजन था, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया। इसके बाद कंपनी ने अन्य इलेक्ट्रिक आइटम मार्केट में पेश किए।