दुनिया की आबादी से भी ज्यादा बार डाउनलोड की गई यूट्यूब ऐप, बना नया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब को लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है और अब एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर इसकी ऐप ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
सामने आया है कि यूट्यूब ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 10 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है, जो आंकड़ा दुनिया की कुल आबादी से भी ज्यादा है।
ऐप डाउनलोड्स से जुड़ा यह आंकड़ा केवल गूगल प्ले स्टोर का है और इसमें ऐपल ऐप स्टोर से किए गए डाउनलोड्स शामिल नहीं हैं।
रिकॉर्ड
फेसबुक फैमिली की ऐप्स से टक्कर
सबसे ज्यादा बार डाउनलोड की गईं ऐप्स में फेसबुक फैमिली की कई ऐप्स शामिल हैं।
दुनिया की कुल आबादी करीब 7.9 अरब है और यूट्यूब ऐप को 10 अरब से ज्यादा बार एंड्रॉयड यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
दूसरी पोजीशन पर 7 अरब से ज्यादा बार डाउनलोड की गई फेसबुक ऐप है और तीसरी पोजीशन पर व्हाट्सऐप है, जिसे 6 अरब से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है।
ये सभी आंकड़े गूगल प्ले स्टोर पर किए गए डाउनलोड्स के हैं।
रिपोर्ट
दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड हुई ऐप
9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पिछले एक दशक में दुनिया की सबसे ज्यादा बार डाउनलोड और इस्तेमाल होने वाली ऐप बन गई है।
दुनियाभर में इंटरनेट स्पीड बेहतर होने का फायदा भी इस ऐप को मिला है।
साथ ही पिछले साल आई कोविड-19 महामारी के दौर में हजारों यूजर्स खुद क्रिएटर्स बन गए हैं और यूट्यूब पर अपना कंटेंट शेयर कर रहे हैं।
यूट्यूब वीडियोज देखने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है।
ऐप
एंड्रॉयड फोन्स में प्री-इंस्टॉल होती है ऐप
यूट्यूब ऐप एंड्रॉयड डिवाइसेज में मिलने वाली गूगल ऐप्स में शामिल है। यानी कि नए एंड्रॉयड डिवाइस में यह ऐप पहले ही इंस्टॉल होती है।
इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से यूजर्स यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
नए आंकड़े केवल गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड्स से जुड़े हैं क्योंकि ऐपल अपने ऐप स्टोर पर डाउनलोड्स से जुड़े आंकड़े शेयर नहीं करती।
साफ है कि ऐप को 10 अरब से कहीं ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
फीचर्स
यूट्यूब ऐप में मिले कई नए फीचर्स
सर्च इंजन कंपनी गूगल अपनी यूट्यूब ऐप की लोकप्रियता को देखते हुए यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दे रही है।
यूट्यूब मोबाइल ऐप में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिक-टॉक जैसा वीडियो शेयरिंग फीचर, यूट्यूब शॉर्ट्स भी यूजर्स को मिलता है।
यूट्यूब वेबसाइट पर मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स मोबाइल ऐप में मिलते हैं।
इसके अलावा हाल ही में मिले 'न्यू टू यू' सेक्शन में यूजर्स उनकी पसंद के आधार पर दिखाए जाने वाले नए वीडियोज देख सकते हैं।
टूल
क्रिएटर्स के लिए 'सुपर थैंक्स' टूल
यूट्यूब ने हाल ही में क्रिएटर्स के लिए नया टूल 'सुपर थैंक्स' नाम से लॉन्च किया है।
इस टूल के साथ यूजर्स अपने फेवरेट क्रिएटर्स को स्ट्रीमिंग के दौरान टिप दे सकेंगे।
साफ है कि नया टूल ना सिर्फ क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प देगा बल्कि व्यूअर्स के साथ जुड़ने के एक बेहतर तरीके के तौर पर भी काम करेगा।
बता दें, यूट्यूब वीडियोज मॉनिटाइज करने का विकल्प क्रिएटर्स को पहले ही मिलता है।