एपिक गेम्स से स्पॉटिफाइ तक, गूगल प्ले स्टोर से नाराज हैं ढेरों ऐप डिवेलपर्स
एंड्रॉयड ऐप्स डाउनलोड करने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म गूगल प्ले स्टोर है और इन दिनों ऐप डिवेलपर्स इससे नाराज चल रहे हैं। एपिक गेम्स से लेकर स्पॉटिफाइ और टिंडर तक गूगल प्ले स्टोर को उसकी एंटी-कॉम्पिटिटिव प्रैक्टिसेज के चलते निशाने पर ले रहे हैं। केवल बड़ी कंपनियां और ऐप डिवेलपर्स ही नहीं बल्कि अमेरिका भी गूगल पर लॉसूट फाइल करने की तैयारी में है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है।
गूगल से इसलिए नाराज हैं डिवेलपर्स
ऐप डिवेलपर्स और कंपनियां गूगल के ऐप प्लेटफॉर्म से नाराज क्यों हैं, इसका जवाब रॉयटर्स की रिपोर्ट में सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्च और एडवर्टाइजिंग कंपनी गूगल प्ले स्टोर ऐप रन करने में एंटीट्रस्ट लॉ का उल्लंघन कर रही है। रॉयटर्स ने मामले से जुड़े तीन सोर्सेज का जिक्र किया है। लॉसूट में कंपनियां ऐप डिवेलपर्स के खिलाफ शिकायत करने वाली हैं और गूगल मैनेजमेंट को जवाब देना होगा।
एपिक गेम्स ने पहले भी दी थी चुनौती
सूत्रों के मुताबिक, गूगल के खिलाफ केस नॉदर्न कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में फाइल हो सकता है। यहीं इससे जुड़े दूसरे मामलों पर भी सुनवाई चल रही है। बता दें, इनमें एपिक गेम्स इंक की ओर से पिछले साल गूगल के खिलाफ फाइल किया गया केस भी शामिल है, जिसमें ऐप स्टोर नियमों को एंटी-कॉम्पिटीटिव बताया गया था। एपिक गेम्स ने गूगल को ही नहीं ऐपल को भी अपने केस में टारगेट किया था।
यह है गूगल से नाराजगी की वजह
गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट होने के लिए ऐप्स को कुछ शर्तों का पालन करना पड़ता है, जिसे लेकर डिवेलपर्स नाराज हैं। कुछ ऐप्स कंपनी के पेंमेंट टूल्स का इस्तेमाल सब्सक्रिप्शन सेल और कंटेंट के बदले करते हैं। इन ऐप्स को कुल सेल्स का करीब 30 प्रतिशत तक हिस्सा गूगल को देना पड़ता है। इस अनिवार्य रेवन्यू शेयरिंग को लेकर टिंडर और स्पॉटिफाइ जैसी कंपनियों ने भी शिकायत की है।
गूगल प्ले स्टोर पर दिखेगा नया सेक्शन
ऐपल ने पिछले साल अपने यूजर्स को दिखाना शुरू किया है कि ऐप्स उनका कौन सा डाटा जुटाती हैं और जल्द गूगल भी ऐसा करने वाली है। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कहा है कि इसके प्ले मोबाइल-ऐप स्टोर में एक नया सेफ्टी सेक्शन तैयार किया जाएगा। इस सेक्शन में एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स देख सकेंगे कि ऐप डिवेलपर्स उनका कितना डाटा जुटाते हैं। प्ले स्टोर का नया सेक्शन यूजर्स को अडिशनल प्राइवेसी और सिक्योरिटी इन्फॉर्मेशन भी देगा।
अगले साल तक प्ले स्टोर में बदलाव
अल्फाबेट इंक. ने कहा है कि एंड्रॉयड ऐप डिवेलपर्स के पास 2022 की दूसरी तिमाही तक का वक्त प्राइवेसी से जुड़ी जानकारी बताने के लिए मिलेगा। यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर पर नया सेफ्टी सेक्शन 2022 के पहले तीन महीनों में दिखना शुरू हो जाएगा।