
पुराना मोबाइल फोन बेचने की जगह इस तरह करें उसका इस्तेमाल
क्या है खबर?
नया मोबाइल फोन लेने पर ज्यादातर लोग अपने पुराने मोबाइल फोन को बेच देते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल फोन लेने पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलता है, जिसके चलते लोगों को पुराने मोबाइल की अच्छी कीमत मिल जाती है।
हालांकि, फिर भी कई मोबाइल फोन्स ऐसे होते हैं, जिनकी अच्छी कीमत नहीं मिलती। ऐसे में वह बेचना लोगों के लिए घाटे का सौदा हो सकता है।
उसे बेचने की जगह आप उसका उपयोग कई अन्य कामों के लिए कर सकते हैं।
#1
डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह करें उपयोग
पुराने फोन के अच्छे दाम न मिलने पर उसे बेचने की जगह उसका उपयोग एक डिजिटल फोटो फ्रेम के रुप में कर सकते हैं।
मोबाइल फोन में इतनी मैमोरी होती है कि आप उसमें कई फोटोज सेव कर उन्हें स्क्रीन पर वॉलपेपर की तरह लगा सकते हैं।
फिर मोबाइल फोन को टेबल या किसी अन्य जगह रखकर उसका उपयोग एक डिजिटल फोटो प्रेम की तरह कर सकते हैं।
साथ ही रोजाना आप उसमें फोटो बदल भी सकते हैं।
#2
बच्चों की पढ़ाई में आएगा काम
आजकल ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई कर रह हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई को बेहतरीन बनाने के लिए कई सारी ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से बच्चे घर बैठे-बैठे ही काफी कुछ पढ़ सकते हैं।
इसके लिए उन्हें एक अलग मोबाइल फोन या लैपटॉप की जरूरत होती है।
अगर आपका पुराना मोबाइल फोन अच्छे दाम में नही बिक रहा है तो आप उसमें बच्चों की पढ़ाई की ऐप्स इंस्टॉल कर उन्हें दे सकते हैं।
#3
हार्ड डिस्क की तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
आजकल ज्यादातर लोग ज्यादा स्टोरेज वाले मोबाइल फोन खरीदते हैं, क्योंकि उन्हें कई ऐप्स का इस्तेमाल करना होता है।
हालांकि, कई बार स्टोरोज कम पड़ने के कारण वे अपनी पुरानी फोटोज और वीडियोज आदि को हार्ड डिस्क या पैन ड्राइव में ट्रांसफर कर देते हैं।
आप अपने पुराना मोबाइल फोन को बेचने की जगह उसका उपयोग हार्ड डिस्क की तरह कर सकते हैं। उसमें फोटोज और वीडियोज सेव कर रख सकते हैं।
#4
बना सकते हैं ई-लाइब्रेरी
किताबें पढ़ने का शौक रखने वालों के लिए उनका पुराना मोबाइल फोन बहुत काम की चीज है।
घर में बिना जगह घेरे वे अपने उस मोबाइल फोन को ही अपनी लाइब्रेरी बना सकते हैं।
आजकल ज्यादातर बुक ऑनलाइन PDF फाइल फॉर्मेट में उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर ऑनलाइन किताबें पढ़ने के लिए कई ई-बुक्स ऐप्स उपलब्ध हैं।
इन्हें डाउनलोड कर आप अपने पुराने मोबाइल फोन को अपनी लाइब्रेरी बना सकते हैं।
#5
सिक्योरिटी कैमरे की तरह करें उपयोग
आजकल काम के कारण आपको अपने घर पर बच्चों को अकेला छोड़कर बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में उन पर नजर रखने के लिए आप अपने पुराने मोबाइल फोन का उपयोग सिक्योरिटी कैमरे की तरह कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप घर में लगे कैमरों के लिए मॉनिटर स्क्रीन की तरह भी अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं।
इन तरह आपको अपना पुराना मोबाइल फोन सस्ते में भी बेचना नहीं पड़ेगा और वह आपके काम भी आएगा।