Page Loader
इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं ट्वीट्स, फॉलो करें ये स्टेप्स
नया फीचर केवल आईफोन यूजर्स को मिल रहा है।

इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर कर सकते हैं ट्वीट्स, फॉलो करें ये स्टेप्स

Jun 24, 2021
12:55 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहने वाले यूजर्स ज्यादा से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पोस्ट या मीडिया शेयर करना चाहते हैं। किसी एक प्लेटफॉर्म पर की गई पोस्ट दूसरे पर शेयर करने का विकल्प फेसबुक फैमिली की ऐप्स में आसानी से मिल जाता है। यूजर्स एक ही फोटो इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं। अब माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ऐसा विकल्प यूजर्स को दे रही है और वे अपने ट्वीट्स इंस्टाग्राम पर शेयर कर पाएंगे।

स्टोरीज

इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर करें ट्वीट

ट्विटर ने यूजर्स को आसान विकल्प दिया है, जिसके साथ वे फेसबुक फैमिली की फोटो शेयरिंग ऐप पर अपने ट्वीट्स शेयर कर सकेंगे। नए फीचर के साथ यूजर्स को ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेने या फिर उसका कंटेंट कॉपी-पेस्ट करने की जरूरत नहीं रहेगी। ट्विटर का यह फीचर लंबे वक्त से टेस्टिंग फेज में था और अब सभी iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है। जल्द इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।

फीचर

नहीं मिलेगा ट्वीट पर क्लिक करने का विकल्प

नया फीचर इस्तेमाल करने का तरीका जानने से पहले बता दें कि कंपनी ने फीचर के एंड्रॉयड रोलआउट पर अभी कुछ नहीं कहा है। इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किए जाने वाले ट्वीट पर क्लिक करने का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलेगा। यानी कि स्टोरी में दिख रहे ट्वीट पर टैप करने वाले यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जाने का विकल्प नहीं दिया जाएगा। यह केवल इंस्टाग्राम पर ट्वीट शेयर करने का एक तरीका है।

तरीका

ऐसे शेयर कर सकते हैं अपना ट्वीट

सबसे पहले आईफोन में ट्विटर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा और ऐप ओपेन करनी होगी। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर को ट्वीट करने के बाद आपको सबसे नीचे दिख रहे ट्वीट पर टैप करना होगा। इसके अलावा आप किसी पुराने ट्वीट के शेयर आइकन पर भी टैप कर सकते हैं। यहां आपको इंस्टाग्राम स्टोरीज का विकल्प मिलता है, जिसपर टैप कर आप ट्वीट को इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर कर सकेंगे।

परमिशन

देनी होगी इंस्टाग्राम ओपन करने की परमिशन

ट्विटर परमिशन मांगेगी कि ऐप इंस्टाग्राम ओपेन कर सकती है या नहीं। यह परमिशन देने के बाद यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप का स्टोरीज सेक्शन दिखने लगेगा और ट्वीट की स्टोरी क्रिएट हो जाएगी। यहां आप अपनी पसंद के हिसाब से टेक्स्ट, स्टिकर्स या GIFs ऐड कर सकेंगे। इसके बाद आपको स्टोरी शेयर करने का विकल्प मिल जाएगा। आप चाहें तो यह पोस्ट डायरेक्ट मेसेज में किसी दोस्त को भेज सकते हैं।

ऐड

रील्स में भी ऐड्स दिखाएगी इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम ने चुनिंदा मार्केट्स में कुछ महीने पहले रील्स में ऐड दिखाने की शुरुआत की थी और अब रील्ड ऐड को सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐप में यूजर्स को स्टोरीज और फीड में पहले ही ऐड्स दिखते थे और अब नए रील्स टैब में भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे। इंस्टाग्राम ने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि इसके साथ बिजनेस बेहतर ढंग से अपनी ऑडियंस तक पहुंच पाएंगे।