गूगल असिस्टेंट से ट्रैक कर पाएंगे अपना फोन, मिले ढेरों नए फीचर्स
गूगल असिस्टेंट के साथ गूगल अपने यूजर्स को कई नए फीचर्स देने जा रही है। कंपनी के वॉइस असिस्टेंट की मदद से यूजर्स रोजाना किए जाने वाले कई काम आसान बना सकेंगे। अब यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स खोजने से लेकर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने जैसे काम गूगल असिस्टेंट की मदद से कर पाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सनसेट और सनराइज रूटीन सेट करने का फीचर भी अब कंपनी की ओर से दिया गया है।
आसानी से खोज पाएंगे अपना फोन
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में असिस्टेंट को मिलने वाले नए फीचर्स की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि गूगल असिस्टेंट को 'हे गूगल, फाइंड माय फोन' कमांड देना होगा, जिसके बाद यह स्मार्टफोन में साउंड प्ले करेगा और फोन की लोकेशन पता चल जाएगी। इस फीचर का सपोर्ट एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज को दिया गया है। आईफोन यूजर्स को यह फीचर इस्तेमाल करने के लिए गूगल होम ऐप सेटअप करनी होगी।
ऑनलाइन खाना मंगवाने का नया विकल्प
गूगल असिस्टेंट के साथ आसान स्टेप्स में अब ऑनलाइन खाना भी ऑर्डर किया जा सकेगा। हालांकि, अभी इस फीचर का सपोर्ट केवल अमेरिका में यूजर्स को मिल रहा है। नया ड्युप्लेक्स पावर्ड फीचर चुनिंदा रेस्तरां से ऑर्डर करने का विकल्प देगा और बाद में इस लिस्ट में और भी नाम शामिल किए जाएंगे। यूजर्स को 'ऑर्डर ऑनलाइन' या 'ऑर्डर पिकअप' चुनना होगा और असिस्टेंट अपने आप सभी डीटेल्स भर देगा।
स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए बना सकेंगे रूटीन
गूगल ने ग्लोबली उपलब्ध स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए नया सनराइज और सनसेट रूटीन फीचर भी रिलीज किया है। ये रूटीन्स यूजर की लोकेशन पर आधारित होंगे और स्मार्ट डिवाइसेज के फंक्शंस के कई प्रीसेट्स यूजर्स को मिलेंगे। उदाहरण के लिए, तय वक्त पर यूजर्स के घर की लाइट्स जल जाएंगी या फिर म्यूजिक प्ले होगा और बाकी टास्क मैनेज किए जा सकेंगे। अपनी जरूरत के हिसाब से यूजर्स इस रूटीन को कस्टमाइज कर सकेंगे।
एक कमांड पर कई काम करेगा गूगल असिस्टेंट
गूगल की ओर से रोलआउट किए गए असिस्टेंट रूटीन्स फीचर के साथ सिंगल कमांड पर असिस्टेंट सेवा कई ऐक्शंस लेगी। कंपनी ने पहले से तैयार कई ऐक्शंस वाले कुछ रूटीन्स सेट कर दिए हैं, जिनमें से चुना जा सकेगा। यूजर्स अपने पसंदीदा रूटीन्स के लिए होम स्क्रीन पर शॉर्टकट भी ऐड कर पाएंगे। इन रूटीन्स में 'टेल मी इफ माय बैटरी इज लो' या फिर 'टेल मी व्हाट हैपेंड टुडे इन हिस्ट्री' शामिल हैं।