नौकरी का झांसा देकर जालसाजों ने असिस्टेंट प्रोफेसर से की लाखों की ठगी, ऐसे रहें सतर्क
महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर से 21 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने व्हाट्सऐप के जरिए पुणे के कोंढवा में रहने वाले 42 वर्षीय सच्चिदानंद रामदास सातपुते से संपर्क किया और उन्हें अमेजन में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। पीड़ित से जालसाजों ने कहा कि वह कुछ पैसे का निवेश कर काम शुरू करके अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे हुई ठगी
अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आकर पीड़ित ने कुछ पैसे का निवेश कर काम शुरू करने का फैसला किया। जालसाजों ने शुरू में पीड़ित को नौकरी के लिए टेलीग्राम पर अपना प्रोफाइल बनाने के लिए और 1,000 रुपये का निवेश करने के लिए कहा। काम पूरा होने पर पीड़ित को 1,300 रुपये वापस मिले। कुछ दिन बाद और अधिक मुनाफा कमाने के लिए पीड़ित ने 21 लाख रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन जालसाजों ने पैसा वापस नहीं दिया।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सावधान?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी भी नौकरी को शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। नौकरी के बारे में अगर कोई अनजान व्यक्ति जानकारी देता है तो उस व्यक्ति के बारे में भी पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी साझा भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।